हजारों लोगों का पैसा लेकर फरार हुई जनशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी, समाजसेवी जोगिंदर पुंडीर ने पीड़ितो को दिया न्याय का आश्वासन

December 29, 2021 | samvaad365

जनशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी, इस नाम को ध्यान से सुन लीजिए क्योकि ये कंपनी आपकी मोटी रकम को निगलने का काम कर रही है । इस कंपनी पर न सिर्फ हजारों लोगो के लाखों पैसों गमन करने बल्कि पीडि़तो पर नकली एफआईआर, मारने धमकाने तक के कई आरोप लगे हैं । हजारों लोगों के साथ हुई इस धोखाधड़ी और धमकाने के मामले को जिसने भी सुना उनमें भारी रोष साफ तौर पर नजर आया । एक आम आदमी अपनी मेहनत की कमाई को जमा कराता है ताकि काम पड़ने पर उन पैसों का उपयोग कर सके । इसी भरोसे के साथ जनशक्ति मल्टी स्टेट कॉरपोरेट सोसायटी में भी हजारों लोगो ने अपने पैसे जमा कराए लेकिन अवधि समाप्त होने पर जब पैसा वापस निकालने की बारी आई तो कंपनी ने न सिर्फ चोर की भांति मुंह फेरा बल्कि अपने सभी ग्राहकों को धमकाने मारने सहित नकली एफआईआर भी दर्ज करा दी । ऐसे में कई दिनों से अपने पैसा वापसी की मांग कर रहे सैकड़ो पीड़ीत ग्राहकों की मदद के लिए भैंरव सेना सामने आई और सैकड़ों जनशक्ति मिनी बैंकिंग से जुड़े पीड़ित एडवाइजरों की गाढ़ी-कमाई की पूंजी की वापसी की मांग को लेकर देहरादून के गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया ।

भैरव सेना के प्रदेश महासचिव उमाकांत भट्ट के नेतृत्व में सैकड़ों जनशक्ति मिनी बैंकिंग से जुड़े पीड़ित एडवाइजर दर्जनों भैंरव सेना कार्यकर्ताओं के देखरेख में लैंसडाउन चौक पर एकत्रित हुए, तथा वहां से जनशक्ति मिनी बैंकिंग के खिलाफ उग्र नारेबाजी करते हुए आक्रोश रैली के रूप में गांधी पार्क तक पहुंचे और ऐतिहासिक गांधी पार्क के मुख्य द्वार पर गढ़वाल संगठन मंत्री भूपेंद्र भट्ट के नेतृत्व में मेहनत से कमाई अपने गाढ़ी-कमाई की पूंजी की वापसी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। सभा को संबोधित करते हुए संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा की जनशक्ति मिनी बैंकिंग कि कार्यकर्ता रेखा पांडे के माध्यम से 1 माह पूर्व हमें जनशक्ति के खिलाफ एक शिकायती पत्र मिला। जिसकी जांच हमारे कार्यकर्ताओं के द्वारा की गई तो उसमें काफी गड़बड़झाला मिला। क्योंकि जनशक्ति को संचालित करने वाले यहां पर राजनीतिक पार्टियों में रसूखदार पदों पर विराजमान है इस कारण इन पीड़ितों की अनदेखी की जा रही थी। जबकि इन के माध्यम से कई बार उचित और संबंधित विभागों में कार्यवाही हेतु प्रार्थना पत्र तक भेजे गए थे परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसलिए इनके द्वारा संगठन से संपर्क किया गया।

 

आक्रोश को बढ़ता देख समाजसेवी तथा भाजपा किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह पुंडीर धरने पर बैठे पीड़ित तथा भैंरव सेना कार्यकर्ताओं को मिलने गांधी पार्क पहुंचे तथा संगठन अध्यक्ष एवं जनशक्ति मिनी बैंकिंग की कार्यकर्ता रेखा पांडे से बातचीत की और कहा की पीड़ितों की मांग को संबंधित अधिकारियों तथा केंद्र तक पहुंचाऊंगा, ताकि पीड़ितों को अतिशीघ्र उचित न्याय मिल सके।

 

तत्पश्चात गांधी पार्क पर ही जिला अधिकारी देहरादून को ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें पीड़ितों को अति शीघ्र न्याय और दोषियों को सजा देने की मांग की गई। पत्रकारों से बातचीत करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज वरिष्ठ भाजपा नेता जोगिंदर सिंह पुंडीर तथा प्रशासन के आश्वासन पर धरना समाप्त किया जा रहा है। परंतु 15 दिनों के अंदर यदि हमारी मांगों पर विभागीय कार्यवाही नहीं हुई तो हजारों की संख्या में पीड़ित पक्ष संगठन के नेतृत्व में सड़कों पर उतरेंगे। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से उपरोक्त वक्ताओं सहित दीपक पाण्डेय, राकेश चमोली, शिवानी पाण्डेय, सुनील नौटियाल, प्रदीप भंडारी, नानक चंद, अरविंद तोपवाल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

संवाद365,डेस्क

 

70823

You may also like