चालदा महासू महाराज के जय़कारों से गूंजा जौनसार ,सभी ने नम आंखो से दी चालदा महासू महाराज को विदाई

November 22, 2021 | samvaad365

चकराता स्थित जौनसार बावर क्षेत्र के मोहना धाम में आज का दिन काफी खास रहा । क्षेत्र के चालदा महासू महाराज के दर्शन के लिए धार्मिक आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शामिल होकर चालदा महासू महाराज के जयकारे लगाए । इस दौरान डोली यात्रा भी निकाली गई जिसमें एक विशाल जनसमुदाय द्वारा भक्तिमय माहौल बना रहा ।बता दे की चालदा महाराज का आगमन मोहना गांव में 36 साल के बाद 23 नवंबर 2019 में हुआ था। लगभग दो वर्ष  मोहना में रहने के पश्चात सोमवार को श्री चालदा महासू महाराज की पावन डोली ने समाल्टा के लिए प्रस्थान किया। इस मौके पर पर्यटन एवं सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे । उन्होनें कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि आदज उन्हें भी इस धार्मिक अनुष्ठान और चालदा महासू महाराज की डोली यात्रा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ है।

 

वहीं  देव पुजारी पंडित राजेंद्र नौटियाल ने बताया की चालदा महासू महाराज जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में पूजे जाने वाले चार भाईयों मे से एक है।  वह एक स्थान पर अधिक समय तक निवास नहीं करते, इसलिए उन्हें चालदा महाराज कहा जाता है।चालदा महाराज की यात्रा में सात खत के हजारों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर चालदा महाराज के दर्शन किए इस मौके पर पारंपरिक वाघ यंत्रों की थाप पर पूरा क्षेत्र महाराज के जयकारों से गूंद उठा सभी ने यात्रा में नम आंखों से चालदा महाराज तो विदा किया ।

संवाद365,राहुल चौहान 

 

69312

You may also like