मौरियाणा में सेंट्रो कार दुर्घटना स्थल का संयुक्त निरीक्षण

July 5, 2019 | samvaad365

धनोल्टी: नगुन-भवान-सुवाखोली मोटरमार्ग पर 26 जून को मौरियाणा के पास हुए कार हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत ही हो गई थी। जिसमें 4 बच्चे व दो महिलाएं शामिल थी इस सेन्ट्रो कार में 6 बच्चे 2 महिलाएं 2 पुरुष कुल 10 लोग सवार थे। सभी लोग छुटमलपुर सहारनपुर के रहने वाले थे जो उत्तरकाशी विवाह समारोह में जा रहे थे लेकिन मोरियाणा के पास इनकी कार लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी।

जिसके बाद मामले की जाँच को लेकर उपजिलाधिकारी महोदय टिहरी/ कण्डीसौड़ के द्वारा एक समिति का गठन कर समिति के द्वारा विश्लेषणात्मक अध्ययन एवं कारणों का पता कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिये गये थे  जिसकी सूचना तहसीलदार कण्डीसौड़,  उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी टिहरी, अधिशासी अभियन्ता लो नि वि थत्यूड़, थानाध्यक्ष थत्यूड़  को दी गई इसी क्रम में आज समिति के द्वारा मार्ग का निरीक्षण कर एक सयुंक्त रिपोर्ट तैयार की गई। इस मौके पर तहसीलदार कण्डीसौड़ बी डी भट्ट,  सम्भागीय निरीक्षक तकनीकी विकास सिह, लो नि वि थत्यूड़ के सहायक अभियन्ता रीना नेगी कनिष्ठ अभियन्ता धर्मेंद्र चौहान,  राजस्व उप निरीक्षक प्रताप सिंह भण्डारी के द्वारा मौके पर संयुक्त निरीक्षण कर जाँच रिपोर्ट तैयार की गई तहसीलदार कण्डीसौड़ बी डी भट्ट ने बताया कि रिपोर्ट शीघ्र ही उप जिलाधिकारी महोदय टिहरी/ कण्डीसौड़ को सौंप दी जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें-बजट 2019: टूटी ये परंपरा, ये रहा सस्ता-महंगा-खास बजट

यह खबर भी पढ़ें-कांवड़ मेला शुरू होने से पहले सीएम रावत ने की बैठक, दिए कई निर्देश

संवाद365/सुनील सजवाण

39148

You may also like