जोशीमठ- रैणी मे विधायक के आश्वासन के बाद पांचवे दिन रोड़ कटिंग का कार्य शुरू

June 18, 2021 | samvaad365

जोशीमठ- आखिरकार प्रसाशन को चार दिन बाद ग्रामीणों से वार्ता करने में सफलता मिल गयी है ,वार्ता के दौरान रेणी के ग्रामीणों के बीच कई बार नोकझोंक भी हुई. ग्रामीणों द्वारा लिखित देने की भी माँग की गई. ग्रामीणों ने कहा सड़क निर्माण में उनकी नाप भूमि सहित भवन भी जा रही है उन्हें तुरंत विस्थापित किया जाय.

इस सड़क निर्माण से 14 परिवारों की नाप भूमि और भवन जद में आ रहे हैं, प्रसाशन से एडीएम ,तहसीलदार पुलिस सीओ मौके पर जुटे रहे,अब जाकर भारत चीन सीमा पर रेणी में सड़क निर्माण कार्य शुरू हो पाया, बीआरओ ने युद्धस्तर पर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है.

भारत चीन सीमा पर मलारी राष्ट्रीय राजमार्ग सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है, यहाँ से भारत चीन सीमा पर सेना, आईटीबीपी सहित सीमा के दर्जनों गांवों की आवाजाही होती है, इसके चलते सेना, आईटीबीपी, सीमा पर लोगों को भारी दिक्कतों से दो चार होना पड़ा, सेना अपना सामान ट्रॉली के माध्यम से ले जा रही है.

वही ऋषिगंगा के उफान और गांव में हो रहे भारी भू धसाव से ग्रामीण दहशत में है, अभी लोग 7 फरवरी की आपदा को भूले नहीं उनके जेहन में वही ख़ौफ़ है.

(संवाद365,प्रदीप भण्डारी)

यह भी पढ़ें-  चमोली- फूलों की घाटी नेशनल पार्क में बढ़ाई गई गश्त, 5 सदस्यीय पार्क कर्मी हिमालयी क्षेत्रों का गश्त कर लौटे

62751

You may also like