जोशीमठ : तहसील दिवस में स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, और जानवरों के आतंक का मामला छाया, 4 मामलो का मौके पर हुआ निस्तारण

September 7, 2021 | samvaad365

मंगलवार को ब्लाक सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे सभी विभाग के अधिकारी तथा फरियादी तहसील दिवस में पहुंचे। फरियादियों ने अपनी अपनी समस्या उपजिलाधिकारी के समक्ष रखी। जिसमे सबसे ज्यादा समस्या जंगली जानवरों के आतंक की थी। जिसे उपजिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को जानवरो के लोगो की सुरक्षा के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। बिजली और पानी का मुद्दा भी छाया रहा। जिस पर उपजजिलाधिकारी ने जल संस्थान तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तत्काल समस्या सीके समाधान करने के निर्देश दिए।

वही सड़क का मुद्दा भी छाया रहा। उपजिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को बंद पड़ी सड़को को जल्द खोलने के निर्देश दिए। तथा जो संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित नही थे उन्हें नोटिस भेजने के निर्देश दिए गए है तथा तहसील दिवस में सारे अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए। तहसील दिवस में कुल 13 मामले आये जिसमे 4 मामलो को मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा 6 मामले का मौखिक रूप से निस्तारण किया गया। बाकी अन्य समस्याये जांच के कारण लंबित पड़ी हुई हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंमथुरा : लाचार परिवार 3 दिन से भूखा, पानी में बहा राशन पानी चूल्हा , कोई सुध लेने वाला नहीं

65921

You may also like