बिजली की अघोषित कटौती से श्रीनगर के लोग परेशान, विद्युत विभाग में की शिकायत

September 7, 2021 | samvaad365

बिजली की अघोषित कटौती से श्रीनगर में लोग परेशान हैं। बिजली की कटौती के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रीनगर में बिजली न आने से लोगों के व्यवसाय व दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। गौर हो कि श्रीनगर में बिजली की अघोषित कटौती पिछले कई दिनों से जारी है। श्रीनगर में बिजली की अघोषित कटौती के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इससे लोगों में विद्युत विभाग के खिलाफ खासा रोष है। लोगों का कहना है कि जहां एक ओर विद्युत विभाग के अधिकारी दावा करते हैं कि विद्युत कटौती नहीं की जाएगी, दूसरी ओर विद्युत कटौती लोगों के लिए सिर दर्द बनी हुई है। विद्युत कटौती के कारण लोगों को दिन की अपेक्षा रात में ज्यादा परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें-बिजनौर : 5 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में , पुलिस कर रही पूछताछ

लोगों का कहना है कि पिछले दो माह से श्रीनगर में कभी भी बिजली चली जा रही है। जिसका कोई निश्चित समय नहीं है। अगर कहीं पेड़ गिर रहा है तो उसके कारण भी घंटों विद्युत व्यवस्था बाधित रहती है। लोगों का कहना है कि शिकायत के बाद भी अधिकारी समस्या पर गौर नहीं कर रहे हैं। वहीं श्रीनगर विद्युत विभाग के एसडीओ सचिन सचदेवा ने कहा कि विभाग जबरदस्ती लाइट नहीं काट रहा है। कहीं फॉल्ट आता है तभी विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। लोगों ने उनसे शिकायत की है इसका जल्द निस्तारण किया जाएगा।

संवाद365,भगवान सिंह 

यह भी पढ़ें-बिजनौर : बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका ईओ पर लगाए गंभीर आरोप, किया धरना प्रदर्शन

65924

You may also like