Joshimath Landslide : दरक रहे जोशीमठ के भवनों को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा, प्रभावितों के बारे में भी सूचना जुटाएगी टीम

January 9, 2023 | samvaad365

दरक रहे जोशीमठ के भवनों को असुरक्षित, सुरक्षित और बफर जोन में बांटा जाएगा। जोन के हिसाब से भवनों का चिन्हीकरण करने के बाद उन्हें गिराने और आगे की रणनीति तय होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर जोशीमठ भेजे गए सचिव मुख्यमंत्री आर मीनाक्षी सुंदरम ने जिलाधिकारी हिमांशु खुराना को दो दिन में नगर के भवनों और उसमें रहने वाले लोगों के बारे में आंकड़े जुटाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को जोशीमठ से अध्ययन करके लौटी विशेषज्ञ समिति ने शासन से उन भवनों को जल्द से जल्द गिराने की सिफारिश की है, जिनमें बहुत अधिक दरारें आ चुकी हैं। शासन ने ऐसे भवनों को गिराने का निर्णय ले लिया है। हालांकि, जल्दबाजी में कोई कदम उठाने से पहले हर पहलू पर विचार किया जा रहा है।

अभी तक 603 भवनों में दरारों की सूचना

जोशीमठ में 603 भवनों में दरारें आ चुकी हैं। यह सूचना प्रशासन को लोगों ने दी है। प्रभावितों की सूचना पर प्रशासन ने इन भवनों का मौका मुआयना भी कर लिया है। 67 परिवारों को अस्थायी स्थानों पर शिफ्ट कर दिया गया है।

तीन जोन में बांटकर यह डेटा जुटाएंगे

डेंजर: ऐसे भवन जो बहुत ज्यादा जर्जर हैं और पूरी तरह से असुरक्षित हैं।
बफर: ऐसे भवन जिनमें हल्की दरारें हैं लेकिन उनके बढ़ने का खतरा है।
सेफ: ऐसे भवन जहां कोई दरार नहीं आई है और रहने के लिए सुरक्षित हैं।

प्रभावितों के बारे में भी सूचना जुटाएगी टीम

1. भवन आवासीय है या व्यावसायिक।
2. भवन में रहने वाले परिवार का व्यवसाय क्या है, परिवार में कितने लोग हैं।
3. डेंजर जोन में रह रहे लोगों को शिफ्ट करने से पहले पूछा जाएगा कि वे स्थायी तौर पर कहां पुनर्वास चाहेंगे।

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : देवप्रयाग कूच के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का किया अभिनंदन

84712

You may also like