कलानिधि नैथानी गाजियाबाद के नए SSP… उत्तराखंड के पौड़ी से हैं… जानिए और भी

January 10, 2020 | samvaad365

उत्तर प्रदेश में 14 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर के बाद आज गाजियाबाद में कलानिधि नैथानी ने गाजियाबाद एसएसपी ऑफिस में जाकर अपना चार्ज संभाल लिया है, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनका सबसे पहला काम जनसुनवाई को लेकर होगा, वह सुनिश्चित करेंगे कि जनसुनवाई आसानी से हो सके, इसके अलावा वह अधिक से अधिक विवेचना में फरार चल रहे बदमाशों को अब जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेंगे. आपको बता दें कि कलानिधि नैथानी उत्तराखंड के पौड़ी जनपद से हैं. वह 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उनकी माता राष्टपति पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्य हैं जबकि पिता रिटायर्ड प्रोफेसर हैं.

आईपीएस नैथानी को जानिए

नाम – कलानिधि नैथानी, आयु 36 वर्ष

विशेषताएं- कड़क अनुशासन, सिस्टेमेटिक क्राइम कण्ट्रोल, बेहतरीन कानून व्यवस्था, न्यायप्रियता, सटीक जनसुनवाई

गृह जनपद – पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड

हाइस्कूल- पौड़ी,  इंटरमीडिएट- आर्मी स्कूल मथुरा

बीटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, पंतनगर

एमबीए पुलिस प्रबंधन में .

मास्टर्स डिग्री इन पुलिस मैनेजमेंट, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद

परिवार- मां राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधाचार्य देहरादून

पिता- रिटायर्ड प्रोफेसर, गढ़वाल विश्वविद्यालय

पत्नी – ज्वाइंट कमिश्नर आयकर विभाग, दिल्ली

बड़े भाई-  कर्नल, भारतीय सेना

पूर्व की सेवाएं- भाभा एटॉमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी, भारत सरकार के सीडॉट सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स, बेंगलुरु एवं दिल्ली में पांच साल तक अनुसंधान अभियंता, वर्ष 2010 बैच के आइपीएस हैं, पूर्व में एसएसपी लखनऊ, एसएसपी बरेली,  पीलीभीत,  एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर, एसपी मीरजापुर, कमांडेंट 38 पीएसी अलीगढ़, कमांडेंट 9 पीएसी मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय. एएसपी कुंभ मेला, एएसपी सहारनपुर रहे हैं.

(संवाद 365/ नदीम शाहीन)

यह खबर भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट बंद और धारा 144 पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

45374

You may also like