काशीपुर : दिव्यांग बच्चो ने दिखाया अपनी कला का प्रदर्शन, प्रदर्शनी देख हर किसी ने की तारीफ

November 1, 2021 | samvaad365

कहते हैं कि अगर हौसले बुलंद हो तो कभी उड़ान कम नहीं होती,ऐसा ही साबित किया है काशीपुर में दिव्यांग बच्चो ने जिनकी कला और हुनरमंद की प्रदर्शनी को देख हर व्यक्ति ने बच्चो की हौसला अफजाई की। आपको बता दें काशीपुर में आज डी बाली ग्रुप द्वारा दिव्यांग बच्चो के हाथो से बनाए समान की प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसमें काशीपुर स्थित दिव्यांग ट्रेनिग सेंटर के जेएसआर स्पेशल स्कूल के दर्जनों बच्चो द्वारा बनाई गई कला का मुजाहिरा किया,दीपावली के सामान और घरेलू सामान से सजी इस प्रदर्शनी में दिव्यांग बच्चो के आत्मविश्वास,लगन और हौसलों की झलक साफ झलक रही थी जिसको आयोजन के मुख्य अथिति और काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने अपने शब्दों में तारीफ करते हुए दिव्यांग बच्चों का हौसला बढ़ाया।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंराजाजी राष्ट्रीय पार्क में मनेगी इको फ्रेंडली दीपावली, वन्यजीव नहीं होंगे आतिशबाजी से परेशान

68590

You may also like