करोड़ों की आय के बावजूद भी दानी दाताओं के भरोसे केदारनाथ मंदिर समिति

September 25, 2019 | samvaad365

रुद्रप्रयाग: हर वर्ष केदारनाथ मंदिर से करोड़ों की आय अर्जित करने वाली मंदिर समिति को दानी-दाताओं से पैसा मांगकर कार्य करवाना पड़ रहा है. वर्ष 2013 की आपदा से अब तक मंदिर समिति ने धाम में कोई भी कार्य नहीं करवाया हैजिस कारण केदारनाथ रॉवल सहित कर्मचारी और अधिकारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. किसी तरह अब आदित्य बिड़ला ग्रुप ने धाम में निर्माण कार्यों के लिए मंदिर समिति को आठ करोड़ साठ लाख की मदद देने का आश्वासन दिया हैजिस पर जल्द ही कार्य शुरू हो जायेगा. मगर सोचने वाली बात यह है कि करोड़ों की आय अर्जित होने के बावजूद मंदिर समिति पैसा खर्च कहां कर रही हैजो मंदिर समिति को दानी-दाताओं की शरण में जाना पड़ रहा है. दरअसल केदारनाथ आपदा के समय श्री बद्री केदार मंदिर समिति को भारी नुकसान हुआ था. इस वर्ष यात्रा में अब तक 13 करोड़ की कमाई केदारनाथ मंदिर की हो चुकी है. गत् वर्ष की तुलना में यह आकंडा दो करोड़ अधिक है. वर्ष 2013 की केदारनाथ आपदा के बाद मंदिर की आय काफी कम हो गई थीकेदारनाथ मंदिर की आर्थिकी पूरी तरह चरमरा गई थी. यहां तक कि केदारनाथ मंदिर के कर्मचारियों व अधिकारियों की वेतन मिलना मुश्किल हो गया था. फिर बद्रीनाथ मंदिर की आय से केदारनाथ मंदिर से जुड़े कर्मचारियों को वेतन दिया गया. वर्ष 2017 से केदारनाथ मंदिर आय में काफी बढ़ोत्तरी हुई. लगभग नौ करोड़ की आय मंदिर समिति को हुई तो वर्ष 2018 में आय साढे ग्यारह करोड़ पहुंची. हवाई कंपनियां भी केदारनाथ मंदिर की आय में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं. इस वर्ष अब तक हेलीकॉप्टर से वीआईपी दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों के कारण छह करोड़ की कमाई मंदिर समिति को हुई है. अब सोचने वाली बात यह है हर वर्ष करोड़ों की आय अर्जित करने वाली मंदिर समति को दानी-दाताओं की मदद लेनी पड़ रही हैजबकि मंदिर समिति के पास करोड़ों की धनराशि मौजूद है. श्री बद्री-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष अशोक खत्री ने बताया कि आपदा के बाद केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों को किया गयालेकिन केदारनाथ मंदिर का संचालन करने वाली मंदिर समिति का कोई भी कार्य नहीं हुआ है. धाम में भोग मंडीरावल निवासमुख्य भवन का कार्य होना है.

यह खबर भी पढ़ें-सिड़कुल में दर्दनाक हादसा सिलेंडर फटने से दो कर्मचारियों की मौत

यह खबर भी पढ़ें-19 जिला पंचायत सीटों पर 91 प्रत्याशियों का नामांकन

संवाद365/कुलदीप राणा

41873

You may also like