देश में अलग – अलग राज्यों में मौसम का अलग मिजाज , जानें अपने राज्य के मौसम का हाल

June 28, 2021 | samvaad365

देश में पिछले कुछ दिनों से तेज गर्मी से लोग जूझ रहे हैं । वहीं इस बीच महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मानसून ने भी दस्तक दे दी है । मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों सभी राज्यों में अलग अलग मौसम बना रहेगा । देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां अभी छह दिनों तक बारिश के कोई आसार नहीं है।इसके अलावा बिहार और झारखंड में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी मॉनसून सक्रिय नजर आ रहा है। भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है।मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में गरज के साथ बारिश हो सकती है।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज

1 जुलाई के बाद उत्तराखंड के 7 जिलों में झमाझम बारिश के आसार हैं। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिनों के बाद एक जुलाई से देहरादून, टिहरी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ेंभारत दुनिया में सबसे अधिक वैक्सीन डोज लगाने वाला देश बना,तेजी से हो रहा टीकाकरण

 

63160

You may also like