कोटद्वार: सेना भर्ती रैली शुरु, 2500 युवाओं ने दरबान सिंह स्टेडियम में 1600 मीटर की लगाई दौड़

December 21, 2020 | samvaad365

सेना में भर्ती होने का जुनून लिए इन युवाओं का इंतजार खत्म हो गया है. क्योंकि कोटद्वार में सेना भर्ती रैली शुरू हो चुकी है

कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गब्बर सिंह कैंप कौड़िया में सेना भर्ती रैली का आगाज हो गया। भर्ती रैली के पहले दिन में उत्तरकाशी जिले की 8 तहसीलों के 3700 अभ्यार्थियों ने रजिट्रेशन किया था। जिसमे से 2500 अभियर्थियों ने भाग लिया। उत्तरकाशी के युवाओं ने भर्ती में दमखम दिखाया। 2500 युवाओं ने भर्ती होने के लिए कैंप के दरबान सिंह स्टेडियम में 1600 मीटर की दौड़ लगाई। कर्नल विनीत बाजपेयी के निर्देशन में 150 के समूह में युवाओं को 1600 मीटर दौड़ के रूप में मैदान के चार चक्कर लगवाए गए।  दौड़ पूरी करने वाले युवाओं का शारीरिक परीक्षण किया गया.

भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत बाजपेयी ने बताया कि सभी बच्चों को कोविड 19 की रिपोर्ट लाने के लिये कहा गया था, सभी बच्चे अपने जिले से ही कोविड 19 कि रिपोर्ट ला रहे है, साथ ही सिविल प्रशासन ने द्वारा भी कोविड 19 की जांच के लिए टीम गठित की गई है.

(संवाद365/दलीप कश्यप)

यह भी पढ़ें- रुद्रप्रयाग: सवालों के घेरे में स्वास्थ्य विभाग, अस्पताल में भीड़ से संक्रमण का डर

56800

You may also like