उत्तराखंड में 22 जून से 29 जून तक बढ़ा कोविड कर्फ्यू

June 20, 2021 | samvaad365

प्रदेश में 22 जून तक कोरोना कर्फ्यू को लागू किया गया था । लेकिन अब इसकी अवधि को बढ़ाकर 29 जून कर दिया गया है । बता दे आपको कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगातार प्रदेश में कोरोना के केस कम दर्ज किए गए हैं । ऐसें में इसे जारी करते हुए 29 जून तक के लिए प्रभावी कर दिया है । 22 जून से 29 जून तक के लिए प्रदेश में  कोरोना कर्फ्यू  लागू रहेगा। इस दौरान सरकार कई तरह की रियायतें दे सकती है। 22 जून से सरकारी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ कामकाज शुरू हो सकता है। होटलों और रेस्टोरेंटों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है। प्रदेश में बाजार अब पांच दिन खुलेंगे।सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि परिस्थितियों को ध्यान में रख कोविड कर्फ्यू में छूट का दायरा बढ़ाया जा सकता है। इस प्रस्ताव को लेकर सरकार से चर्चा की जाएगी, उसके बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेरामनगर : गिद्धों के संरक्षण और उनकी निगरानी के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द शुरू होगी रेडियो टैगिंग प्रक्रिया

 

 

62819

You may also like