पंचतत्व मे विलीन हुए लेफ्टिनेंट कमांडर अनन्त कुकरेती, सैन्य सम्मान के साथ हुआ हरिद्वार में अंतिम संस्कार

October 4, 2021 | samvaad365

बीते शुक्रवार को माउंट त्रिशूल के आरोहण के लिए गया सेना का दल एवलांच की चपेट में आ गया था। जिसमें कुछ पर्वतारोही लापता हो गए थे । जिसमें से लापता 4 पर्वतारोही के शवों को बरामद किया गया जिनमें एक देहरादून के लेफ्टिनेंट कमांडर अनंत कुकरेती भी थे जिनकी इस बर्फीले तुफान की चपेट में आने से मौत हो गई । आज सोमवार को  सुबह उनका पार्थिव शरीर देहरादून स्थित उनके आवास रिंग रोड स्थित गंगोत्री विहार में तिरंगे में लिपट कर लाया गया ।

उनके मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में मातम पसरा है । उनकी पत्नी बेसुध है । बता दे की तीन महिने पहले ही कमांडर अनंत कुकरेती की शादी हुई है ।शव को अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पर रखा गया है।जिसके बाद हरिद्वार खड़खड़ी मे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ । बड़े भाई अखिल कुकरेती व चचेरे भाई पंकज कुकरेती ने नम आंखो से अनन्त कुकरेती को मुखाग्नि दी । इस दौरान प्रशासन, विधायक व अन्य कोई भी नेतागण दिवंगत अनन्त के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं थे संवाद365,डेस्क

 

 

 

 

67314

You may also like