बापू ग्राम में महापौर अनिता ममगाई ने कराया जन समस्याओं का निस्तारण

October 4, 2021 | samvaad365

नगर निगम की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए महापौर अनिता ममगाई लगातार निगम के तमाम वार्डो का दौरा कर रही हैं।इसी क्रम में जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए महापौर सोमवार की दोपहर वार्ड संख्या 29 के बापूग्राम क्षेत्र पहुंची ।मेयर ने क्षेत्र की विभिन्न गलियों में निगम के निर्माण कार्यों का जायजा लेने के उपरांत क्षेत्रवासियों की जनसमस्याएं सुनी और अनेकों समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर उनका निस्तारण कराया। साथ ही उन्होंने लोगों को भी उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करते हुए स्पष्ट किया कि तंत्र व जनता के बीच सहयोगात्मक रुख से ही व्यवस्था सुदृढ़ होती है।

स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण, नाली, स्ट्रीट लाइट,सड़क व पेयजल से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया। आरोप लगाया कि उनकी आवाज कोई नहीं सुनता तो मेयर ने संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों का नंबर लोगों को उपलब्ध कराया। हिदायत दी कि यदि कोई अधिकारी फोन नहीं उठाता तो उन्हें फोन कर इस बाबत सूचित करें। क्षेत्र में सड़क निर्माण की मांग पर मेयर ने उन्हें बताया कि निगम मेें फंड की कमी से कुछ निर्माण कार्य प्रभावित हुए हैं । इस संंदर्भ मे मुख्यमंत्री से वह जल्द ही मुलााकात करेंगी।निगम के लिए पैसा अवमुक्त होते ही बापूग्राम क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जायेगा।इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद गुरूविंदर सिंह, जे ई तरुण लखेड़ा, जे ई विनय बलोधी, आशा देवी, धीरेंद्र कुमार,ऋषि राम रणाकोटी, ज्योति सिंह राणा, जगदीश प्रसाद भट्ट, रामशरण भट्ट, मदन चौहान, शोभा नौटियाल, प्यारेलाल ,विजय बिष्ट, दिनेश भट्ट, राज कौशिक आदि मौजूद रहे।

संवाद365,डेस्क

67310

You may also like