बेरीनाग के उडियारी गांव में होली पर शराब हुई बैन, शराब बांटी तो लगेगा 5 हजार का जुर्माना

March 17, 2022 | samvaad365

उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर कुमाउं क्षेत्र में होली की रौनक देखने को मिल रही है । गांवों में खड़ी और बैठकी होली के जरिए जमकर होली का लुत्फ उठा रहे हैं । बेरीनाग के उडियारी गांव में इस वर्ष मनाई जाने वाली होली को ग्रामीणों की एक शानदार पहल ने खास बना दिया है । यहां होली पर पिछले वर्षों से खुले आम शराब परोसी जाती थी जिससे होली में खलल भी पड़ता था । लेकिन इस बार युवाओं ने गांव में होली में शराब पर पाबंदी लगा दी है । यहां तक की शराब बांटने वालों पर 5 हजार का जुर्माना भी तय किया गया है ।

 

उडियारी गांव में सभी लोग घर-घर जाकर होली का गायन करते हैं, जिसमें सामूहिक रूप से बैठकी होली और खड़ी होली के आयोजन किए जाते हैं. होली के दौरान गांव में मेले जैसा माहौल रहता है । युवा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी करते हैं । होली पर नशे के खिलाफ उडियार गांव के युवाओं की इस तरह की पहल सराहनीय है । शराब के बढञते सेवन के चलते होली का ये त्यौहार खराब होता जा रहा है । जरूरत है उडियार गांव के ग्रामीणों की तरह ही सब जगह होली पर शराब परोसने का प्रचलन लोग खुद ही बंद करें ताकी रंगों के इस त्योहार के लोक दूर ना हो ।

संवाद365,डेस्क

73331

You may also like