होली के त्योहार में लौटी बाजारों की रौनक, होली पर लोग कर रहे जमकर खरीदारी

March 17, 2022 | samvaad365

कोरोना के मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर त्योहारों में बाजारों की रौनक लौट आई है । होली के त्यौहार को लेकर बाजार सज चुके हैं । रंग , पिचकारी, मुखौटे और रंगीन बाल और होली के कई साजों सामानों की खरीदारी करने के लिए बाजार में चहल पहल देखने को मिल रही है । इस चहल पहल में जहां व्यापारियों के चेहरे खिलें हुए हैं तो वहीं होली को मनाने के लिए खरीदारी कर रहे लोगों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है । होली का सामान बेच रहे दुकानदारों ने कहा इस बार आर्गनिक रंगो की डिमांड ज्यादा है । सुबह से ही लोग रंग खरीदने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं । जिससे उनके व्यापार में भी उछाल आया है।

वहीं बाजार आए लोगों ने भी होली की जमकर खरीदारी की । बच्चों ने पिचकारी तो बड़ो ने गुजिया, रंग व अन्य कई सामान खरीदा । लोगों ने बताया कि कोरोना में गिरावट के कारण वो लंबे समय बाद मिलजुलकर होली के त्यौहार को मनाने जा रहे जिसके लिए वे काफी उत्साहित है । इस बार होली के त्यौहार को लेकर किसी तरह का कोई प्रतिबंघ नहीं होने से सभी लोग होली के रंग बिखेरने के लिए काफी खुश नजर आ रहे हैं । न सिर्फ होली के जश्न मनाने को लेकर लोग उत्साहित है बल्कि व्यापारियों की बिक्री अच्छी होने से उनका व्यापार भी चल पड़ा है ।

संवाद365,डेस्क

73338

You may also like