लॉकडाउनः मास्क लगाकर बारात ले जा रहा था दूल्हा… पुलिस ने धर दिया

March 25, 2020 | samvaad365

(हरदोई ): कोरोना वायरस देश का ऐसा दुश्मन जिससे देश लड़ रहा है… लेकिन अपने घरों में बैठकर… कोरोना वायरस को देखते हुए पीएम मोदी ने देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है…. लॉकडाउन का असर हरदोई में भी देखा गया. कोरोना को हराने के लिए लोग घरों पर रहे. पीएम की अपील का असर सडकों पर दिखा और दिखा तो सिर्फ सन्नाटा. साथ ही पुलिस मुस्तैदी के साथ लॉकडाउन का पालन करवा रही थी… वहीं जब संवाद 365 के संवाददाता लॉक डाउन का जायजा ले रहे थे तभी हमें और पुलिस को गाड़ी में मास्क लगाए दूल्हा नजर आया. दूल्हे राजा यूं तो मास्क लगाकर दुल्हनिया लेने पहुंचे थे लेकिन कोरोना के चलते पुलिस ने बॉर्डर पर ही पकड़ लिया. दूल्हे ने बताया कि वह नियम का पालन करते हुए 4 लोगों के साथ अपनी शादी करने जा रहा है, साथ ही उसके पास पुलिस की परमिशन भी है.

देशभर में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पीएम की अपील पर लोग भी लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं… तो वहीं पुलिस भी लॉकडाउन का पालन करवा रही है… अब ऐसे ये कहा जा सकता है कि देश इस वक्त कोरोना के खिलाफ निर्णायक जंग लड़ रहा है.

(संवाद 365/ गुलफाम खान)

https://www.youtube.com/watch?v=KORUNsHD2tw&t=1s

यह खबर भी पढ़ें-कोरोना अपडेटः भारत में 582 मामले आए सामने तो दुनिया में 4 लाख का आंकड़ा पार

 

48040

You may also like