मदन कौशिक संभालेंगे प्रकाश पंत की जगह… मिला संसदीय कार्य का जिम्मा

June 20, 2019 | samvaad365

पिछले कुछ समय से लगातार ये अटकलें चल रही थी कि त्रिवेंद्र सरकार में कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. लेकिन फिलहाल इन अटकलों पर पूर्ण विराम लग चुका है. विधानसभा सभा सत्र के दौरान दिवंगत संसदीय कार्य एवं विधायी मंत्री का जिम्मा अब शहरी विकास मंत्री और सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक देखेंगे. बुधवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कौशिक को इसके लिए नामित किया है. साथ ही मदन कौशिक मुख्यमंत्री से जुड़े विभागों से मिलने वाले प्रश्नों के उत्तर अनुमोदित करने के साथ ही विधायी एवं संसदीय कार्य भी देखेंगे. आपको बता दें कि त्रिवेंद्र कैबिनेट में तीन पद खाली हैं. इनमें दो पद तो भरे ही नहीं गए थे, जबकि प्रकाश पंत के निधन के बाद एक और पद रिक्त हो गया था. माना जा रहा था कि विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले तीनों रिक्त पद भर दिए जाएंगे. बीते सोमवार को मुख्यमंत्री दिल्ली गए थे. तब कहा जा रहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार पर वो हाईकमान से चर्चा करेंगे. लेकिन अब फिलहाल के लिए तो सबकुछ साफ हो चुका है.

(संवाद 365/किशोर रावत)

यह खबर भी पढ़ें-संवाद 365 की खबर का डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लिया संज्ञान… अवैध खनन पर हुई बड़ी कार्रवाई

38665

You may also like