17 सितंबर को चलाया जाएगा महा टीकाकरण अभियान,एक हजार केंद्रों पर दो लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य

September 13, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड में लगातार कोविड टीकाकरण किया जा रहा है ताकि तेजी से लोग वैक्सीनेट होसके । ऐसे में  17 सितंबर को महा टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें एक हजार केंद्रों पर दो लाख लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत 14 सितंबर को सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अभियान की समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में किसी भी हाल में दिसंबर तक सौ फीसदी वैक्सीनेशन कर लिया जाए।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-देवस्थानम बोर्ड पर सियासी खेल ना खेले सरकार,बोर्ड भंग करने को तत्काल लाए अध्यादेश – कर्नल कोठियाल,आप वरिष्ठ नेता

 

66209

You may also like