महावीर रांगड ने थत्युड उद्यान विभाग मे कास्तकारों को पर्याप्त आलू का बीज उपलब्ध कराने को कृर्षि मंत्री को लिखा पत्र

December 22, 2020 | samvaad365

धनोल्टी के पूर्व विधायक और गढवाल मण्डल विकास निगम के अध्यक्ष महावीर सिंह रांगड ने पूर्व ग्राम प्रधान ब्रहमसारी और वर्तमान महामन्त्री पृथ्वी सिंह रावत के निवेदन पत्र के माध्यम से विकास खण्ड जौनपुर के मुख्यालय थत्युड मे वर्तमान मे कृषको की आलू के बीज की अत्यधिक खपत को देखते हुए और वर्तमान मे कोरोना के चलते बाजार मे 7000 रू० प्रति क्विन्टल आलू के बीज का अत्यधिक मुल्य को देखते हुए व कास्तकारो की आर्थिकी को मध्यनजर रखते हुए उत्तराखण्ड के कृर्षि व उद्यानमन्त्री को पत्र लिखकर महावीर सिंह रांगड ने उद्यान विभाग द्वारा जौनपुर थत्युड क्षेत्र में आलू का पर्याप्त बीज उपलब्ध करवाने का पत्र लिखकर निवेदन किया.

(संवाद365/सुनील सजवाण)

यह भी पढ़ें-कोटद्वार: सेना भर्ती के दौरान 10 अभ्यर्थि कोरोना संक्रमित पाए जाने से सेना अधिकारियो में मचा हड़कंप !

 

56836

You may also like