कोटद्वार: सेना भर्ती के दौरान 10 अभ्यर्थि कोरोना संक्रमित पाए जाने से सेना अधिकारियो में मचा हड़कंप !

December 22, 2020 | samvaad365

उत्तराखंड के कोटद्वार में विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में आयोजित सेना भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे रुद्रप्रयाग जिले के 10 युवक कोरोना संक्रमित मिले.

सेना भर्ती से पहले जिला प्रशासन ने जिले के दस युवाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सेना भर्ती अधिकारी सहित कोरोना चिकित्साधिकारी को भेज दी थी. रिपोर्ट मिलते ही सेना और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गए और उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पीपीई किट पहनकर दस युवकों की पहचान की और उन्हें भीड़ से अलग कर दिया। इसके बाद युवाओं को एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती करा दिया.

सेना भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत बाजपेयी ने बताया कि तड़के पांच बजे एंट्री प्वाइंट काशीरामपुर तल्ला में सेना अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों ने पीपीई किट पहनकर युवकों की स्वास्थ्य जांच के साथ कोरोना की जांच की। जिसमे 10 युवकों की रिपोर्टर कोरोनो लश्चन पाए गए है। जिनको समय रहते आइसोलेट कर दिया गया है.

(संवाद365/दलीप कश्यप)

यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयाग: पोखरी विकासखण्ड में मनरेगा में भ्रष्टाचार आया सामने !, गौशाला मरम्मतीकरण कार्य में लाभार्थियों को नहीं मिली पूरी धनराशी

56830

You may also like