एम्स में CM त्रिवेंद्र का चल रहा इलाज बेबी रानी मौर्य, हरीश रावत, कैलाश खेर,विशाल भारद्वाज, विवेक अग्निहोत्री, जनार्दन मिश्रा समेत कई हस्तियों ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

December 29, 2020 | samvaad365

सोमवार को कोरोना के इलाज के दौरान निमोनिया की शिकायत होने पर दिल्ली एम्स में भर्ती हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जल्द स्वास्थ होने की कामना लगातार आम और खास लोग कर रहे हैं.

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री की कार्य निष्ठा की सराहना करते हुए उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा की ‘सार्वजनिक जीवन के व्यक्ति के ऊपर जिम्मेदारियों का इतना बोझ होता है, कभी-कभी अपनी बीमारी आदि की परवाह किये बिना भी उनको काम करना पड़ता है. मुख्यमंत्री जी कोरोना संक्रमित हैं, उसके बावजूद वो चाहे वर्चुअल तरीके से ही हों विधानसभा की कार्यवाही के संचालन में उन्होंने सक्रिय रुप में भाग लिया है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. ‘

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बी ट्वीट कर लिखा की ‘मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र जी का कुशल क्षेम पूछा। वे ठीक हैं। वे चिकित्सकीय देख रेख में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। मैं सोमनाथ में भगवान शिव से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूँ.’

वहीं बॉलिवुड़ हस्तियों ने भी मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

बॉलिवुड के मशहूर निर्देशक विशाल भारद्वाज ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

वहीं बॉलिवुड़ के मशहूर और जाने माने सिंगर कैलाश खेर ने भी ट्वीट करते हुए लिखा की ‘कर्मठता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ करोड़ों उत्तराखण्ड व भारत वासियों का आशीर्वाद आपके साथ है.हमारे कर्मठ योग्य चिकित्सक में आप का विशेष ध्यान रख रहे. मुख्यमन्त्री जी आप इस कोरोना वायरस को शीघ्र मात देकर स्वस्थ हों घर लौटें.प्रार्थनाएँ’

बॉलिवुड निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद जनार्दन मिश्रा समेत CM त्रिवेंद्र की कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज, कांग्रेस के पूर्व उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय समेत कई लोगों ने मुख्यमंत्री के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

बता दें की रविवार को हल्के बुखार के बाद देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार को दिल्ली एम्स लेजाया गया था, 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से ही मुख्यमंत्री होम आईसोलेशन में थे. हालांकी इस दौरान वो लगातार वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रमों में हिस्सा भी ले रहे थे. अब निमोनिया की शिकायत के बाद एतिहातन उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है.

(संवाद365/डेस्क)

यह भी पढ़ें-सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में जल्द हो पेयजल की उपलब्धता: मुख्य सचिव ओमप्रकाश

57036

You may also like