कई राज्य सरकारों ने होली को लेकर जारी कीं कोरोना गाइडलाइन्स, सार्वजनिक जगहों पर होली मनाने पर रोक

March 24, 2021 | samvaad365

एक बार फिर होली के रंग के भंग पड़ने वाला है, कई राज्य सरकारों ने जारी की हैं गाइडलाइन्स यूपी, दिल्ली, एमपी, गुजरात समेत कई और राज्यों में सरकार ने त्योहार के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है.
दिल्ली- सार्वजनिक जगहों पर रोक लगा दी है। सिर्फ होली ही नहीं बल्कि कोई भी पर्व मनाने पर रोक लगाई है. शब ए बारात, नवरात्रि जैसे त्योहारों पर भी रोक लग गई है.

झारखंड में धारा 144 लागू रांची जिला प्रशासन ने 144 लगाने का फैसला लिया है। डीजे भी नहीं।
यूपी में सार्वजनिक होली नहीं त्योहारों के दौरान खास सतर्कता बरती जाएगी. किसी भी प्रकार के जलसे के लिए पहले प्रशासन की अनुमति लेनी होगी. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक रहेगी.

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस बीएमसी ने कहा कि 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक जगहों पर होली मनाने की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा पालघर में भी होली के सभी आयोजनों पर रोक रहेगी.

एमपी में सख्त लॉकडाउन के बीच होलिका दहन होलिका दहन के दिन प्रदेश में लॉकडाउन रहेगी, इसके अलावा सरकार ने भीड़ में होली खेलने पर रोक लगी दी है.

गुजरात में होली मनाने की इजाजत नहींः कोरोना के बढ़ने मामलों को देखते हुए गुजरात सरकार ने होली समारोह आयोजित करने की अनुमति नहीं है, हालांकि सीमित संख्या में लोगों के साथ होलिका दहन की कर सकते हैंण् प्रदेश में सार्वजनिक होली खेलने पर पाबंदी रहेगी. भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति भी नहीं होगी इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

(संवाद 365/डेस्क)

यह भी पढ़ें- बागेश्वर में गार्ड ऑफ ऑनर लेकर सवालों में घिरे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने अपनी गलती स्वीकार की है

59577

You may also like