हंस फाउंडेशन की संस्थापक माता मंगला और भोले जी महाराज ने की अपील ,कोरोना के संकट को मिलकर लड़ने की कही बात

May 16, 2021 | samvaad365

 माता मंगला एवं  भोले जी महाराज ने देश के लोगों से अपील की हैं कि कठिन से कठिन समय में भी हमें धैर्य नहीं खोना है। हौसले और तैयारियों से हम इस मुश्किल पर जीत हासिल करेंगे। सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का कड़ाई से पालन करें साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखें,सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें,अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाएं जिसके लिए पौष्टिक आहार व योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। कोरोना को भगाना है तो मास्क जरूर लगाना है। इस बात का कड़ाई से पालन करें।माता मंगला ने कहा की हम कोरोना संक्रमण के इस संकट के दौर में देश के साथ खड़े है।  उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक संगठनों पर जो भरोसा जताते हुए कहा था कि “सामाजिक संगठन दया और करुणा के अवतार हैं। उनका लोगों से गहरा जुड़ाव है और वे सामाजिक सेवा में सबसे आगे हैं। आज के समय में उनकी भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है जब हम कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहे हैं।“  हम प्रधानमंत्री के इन विचारों का स्वागत करते हुए। देश को विश्वास दिलाते हैं कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में देश को जिन भी सेवाओं की आवश्यकता होगी,हंस फाउंडेशन देश के साथ खड़ा है और रहेगा।

संवाद365

यह भी पढ़े –कोरोना के खिलाफ जंग में हंस फाउंडेशन बना देश-प्रदेश के लिए ‘रक्षा कवच’ …कोरोना से लड़ने के लिए प्रदान की बड़ी मदद

61568

You may also like