महापौर अनिता ममगाई ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में की शिरकत

August 28, 2021 | samvaad365

ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नही होता,कठिन परिश्रम ही सफलता की एकमात्र कुंजी हैं।शैक्षणिक काल में अनुशासन के साथ शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चे सफलता के सोपान तय करते हैं। उक्त विचार नगर निगम महापौर ने शनिवार की दोपहर आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह एवं आशीर्वाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें-मुख्यमंत्री ने किया लोकेन्द्र कैंतुरा के गीत का विमोचन,भोले जी महाराज व माता मंगला पर बना है गीत

उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार नतीजों के लिए विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षक उत्कृष्ट होगा तो बच्चे भी निश्चित ही शानदार नतीजे लाते हैं। विद्यार्थियों व स्टाफ सदस्यों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाले ही सफलता को प्राप्त करते हैं। विद्यार्थियों को माता-पिता व गुरुजनों का आदर करना चाहिए और पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारवान भी होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों से अपनी शिक्षा को इसी तरह जारी रखते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि महापौर ने विधालय के प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया।इस अवसर पर सतीश चौहान, कर्णपाल बिष्ट ,नरेन्द्र खुराना ,रामगोपाल रतूड़ी, रजनी गर्ग, सुनील बलूनी,रीना गुप्ता,अनिल भण्डारी ,सुहानी सेमवाल ,विनय सेमवाल , वंदना बडोनी, आरती, रजनी,आदि उपस्थित रहे।

संवाद365,डेस्क

 

65550

You may also like