जंगलों में लग रही आग से पारा लगातार चढ़ रहा है जिससे सिचाई और पेयजल का संकट

April 9, 2021 | samvaad365

जंगलो में एक तरफ आग का कहर तो दूसरी तरफ सूखे की मार आम जनता को बेहाल कर रही है, पारा लगातार चढ़ रहा है जिससे सिचाई और पेयजल का संकट भी लगातार गहराता जा रहा है, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा है की सूखे को भी आपदा में शामिल कर लिया गया है जिसको देखते हुये डीएम नैनीताल को सूखे का जायजा करने के निर्देश दिये गये हैं.

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक सूखे को भी आपदा में शामिल कर लिया है, अगर किसी इलाके में 35 फ़ीसदी से ज्यादा सूखे की चपेट में आता है तो किसानों को आपदा राहत राशि मिलेगी, जिसको देखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देशित भी किया गया है,

दावानल का खास असर जंगलो के साथ साथ पर्यावरण पर भी पड़ रहा है, जल स्रोत सूखते जा रहे हैं जिससे पेयजल और सिचाई संकट भी गहराता जा रहा है, आने वाले समय मे हालात ऐसे ही बने रहे तो उत्तराखंड में सूखे के हालात और भी बदतर हो सकते हैं.

(संवाद 365/अंकित साह)

यह भी पड़ें-  हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड में पिछले कई दिनों से धधक रही आग को लेकर फूट स्थानीय लोगों का गुस्सा

60195

You may also like