हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड में पिछले कई दिनों से धधक रही आग को लेकर फूट स्थानीय लोगों का गुस्सा

April 9, 2021 | samvaad365

हल्द्वानी के ट्रंचिंग ग्राउंड में पिछले कई दिनों से धधक रही आग को लेकर आखिरकार स्थानीय जनता का गुस्सा फूट पड़ा, ट्रंचिंग ग्राउंड में आग लगने के बाद उठ रहे धुएं के गुबार से परेशान बेहाल जनता ने आज कूड़े की गाड़ियों को ट्रंचिंग ग्राउंड में प्रवेश नहीं करने दिया। यही नहीं जो पानी के टैंकर ग्राउंड में लगी आग को बुझाने जा रहे थे उनको भी स्थानीय लोगों ने ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर ही रोक लिया, हालांकि मौके पर पहुंचे नगर निगम के अधिकारियों ने आम जनता को समझाने की लाख कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और उन्होंने नगर निगम और प्रशासन के खिलाफ ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया.

जनता का गुस्सा फूटा तो उन्होंने कूड़े की गाड़ियो को ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा नहीं डालने दिया, यही नहीं जो पानी के टैंकर टचिंग ग्राउंड की आग को बुझाने जा रहा था उसे भी ट्रंचिंग ग्राउंड के बाहर ही रोक लिया, नगर निगम के अधिकारी आम जनता को समझाने पहुंचे तो जनता का गुस्सा और भड़क गया और उन्होंने नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम पिछले कई सालों से ट्रंचिंग ग्राउंड की तरफ मुंह फेर कर बैठा है और जब तक डीएम मौके पर वार्ता करने नहीं आएंगे तब तक किसी भी प्रकार की बातचीत आगे नहीं बढ़ेगी.

जनता का गुस्सा फूटा तो नगर निगम के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे, ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग को बुझाने के लिए पानी का टैंकर भी बुलाया गया लेकिन गुस्साई जनता ने पानी के टैंकर को ट्रंचिंग ग्राउंड में घुसने ही नहीं दिया, नगर निगम के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया है आग दोबारा लगी है लिहाजा जल्दी उसको बुझा लिया जाएगा, लेकिन कूड़े के स्थायी समाधान के लिए हल्द्वानी नगर निगम क्या काम कर रहा है उस पर अधिकारी कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाये.

बहरहाल ट्रंचिंग ग्राउंड में आग अभी भी धधक रही है, स्थानीय जनता परेशान है, प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है, लेकिन नगर निगम है की मानता ही नहीं, आज जब जनता ने कूड़े की गाड़ियों को ट्रंचिंग ग्राउंड में नहीं घुसने दिया तो नगर निगम के अधिकारी भी दौड़े-दौड़े टचिंग ग्राउंड चले आए, अब देखना यही है कि आने वाले समय में नगर निगम ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी आग पर काबू पाने और कूड़े के समाधान के लिए क्या ठोस कदम उठाता है या फिर नगर निगम की इस लापरवाही पर आम जनता का धरना प्रदर्शन यूं ही जारी रहता है.

(संवाद 365/अंकित साह)

यह भी पड़ें-  बड़ी खबर: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकास खण्ड के चचडेत का गांव तीन लोगों की मौत से हड़कंप

60191

You may also like