मंत्री गणेश जोशी ने रथों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर विभिन्न जिलों में देंगे जानकारी

July 2, 2022 | samvaad365

प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मद्देनज़र अपने सरकारी आवास से रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बता दें कि रवाना किये गए ये रथ प्रदेश के अलग अलग ज़िलों में जाकर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में जानकारियां देंगे. प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी की मानें तो देशभर के 13 करोड़ और अकेले उत्तराखंड प्रदेश में 12 लाख से ज़्यादा किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा चुके हैं. साथ ही कृषि मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश के किसानों से आग्रह किया है कि किसान भविष्य में फसलों के होने वाले नुक़सान से बचने के लिए आगामी 15 जुलाई तक अपनी फसलों का बीमा ज़रूर करा लें.

संवाद 365, संदीप रावत

यह भी पढ़ें- ‘डाक्टर्स डे‘ पर 21 उत्कृष्ठ कार्यों के लिए डॉक्टरों और 30 समाजसेवियों का किया गया सम्मान

77877

You may also like