महिला सशक्तिकरण के लिए माता मंगला को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

February 14, 2019 | samvaad365

नई दिल्ली के आशोका होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित समारोह में विश्व में महिला सशक्तीकरण के लिए कार्य कर रही महिला शख्सियतों को अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तीकरण सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस मौके पर विश्व में स्वास्थ्य-शिक्षा से लेकर महिला सशक्तिकरण के लिए सेवा दे रही समाजसेवी माताश्री मंगला जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
समाज सेवी माताश्री मंगला जी को सम्मानित करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज बड़े हर्ष का दिन है कि पूरी दुनिया में अपने संघर्षों के माध्यम से अनगिनत लोग का मार्गदर्शन करने वाली महिला शख्सियतें हमारे बीच मौजूद है। यह हम सब की प्रेरक भी है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण समारोह में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित समाजसेवी माता मंगला जी ने समारोह में मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों एवं कार्यक्रम की संयोजक आरुषि पोखरियाल का अभिवादन करते हुए कहा कि आज हम अंतरराष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण सम्मेलन और सम्मान के लिए एक मंच पर आए है। मैं विश्व की सभी महिलाओं को एक मंच पर आने के आहवान के साथ अपनी बात शुरू करना चाहूंगी कि…हम सिर्फ किसी विशेष अवसर या किसी विशेष आयोजन पर ही महिलाओं के हितों की रक्षा की बात न कर हमेशा महिलाओं के हितों के लिए काम करते रहे और जो समाज में शोषित एवं पीड़ित हैं उनके साथ खड़े रहे।

इस मौके पर आईडब्ल्यूईयू की चेयर पर्सन और सुप्रसिद्ध कथक नृत्यांगना आरुषी निशंक ने कहा कि कई महीनों की अथक मेहनत के पश्चात हमने यह आयोजन किया है। इसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार प्रकट करती हूं। आरूषि ने कहा कि सफल व्यापार, परिवार और पुरुष की सफलता के साथ चलने वाली महिलाएं आज अपने परिश्रम, योग्यता और अपने कार्यों के बल पर पूरे विश्व में नाम कमा रही हैं।

इस मौके पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी जी,कवि लेखक प्रसुन्न जोशी, अभिनेत्री व राजनेत्री किरन खेर, अभिनेत्री रविना टंडन, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, भारतीय महिला मुक्केबाज मैरी कॉम, भारतीय एथलीट पीटी ऊषा, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, ने भी अपने विचार रखे।

यह खबर भी पढ़ें-प्रयागराज कुंभ में लगे नेत्र कुंभ से असंख्य लोगों को मिल रही है आंखों की रोशनी

यह खबर भी पढ़ें-पीएम मोदी का रुद्रपुर दौरा, 3340 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात

दिल्ली/जगमोहन आज़ाद

32444

You may also like