मसूरी- कोर्ट स्टे के बावजूद तोड़ी गई दुकानें, मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड के चौड़ी करण को लेकर हुआ हंगामा

December 18, 2022 | samvaad365

मसूरी में मैसानिक लॉज बस स्टैण्ड के चौड़ी करण की कार्रवाई को लेकर खूब हंगामा देखने को मिला. शनिवार को बस स्टैण्ड के चौड़ीकरण की कार्रवाई करने के लिए पुलिस बल के साथ पहुंची प्रशासन की टीम के स्थानीय दुकानदारों की झड़प देखने को मिली.

दरअसल चौड़ीकरण के लिए सालों से बस स्टैण्ड के पास चल रही दुकानों को तोड़ना जरूरी था. ऐसे में जैसे ही प्रशासन ने जेसीबी के साथ तोड़फोड़ करनी शुरु की तो गुस्साए दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा देखने को मिला. पुलिस औऱ दुकानदारों के बीच झड़प भी देखने को मिली. हांलांकी इस विरोध के बावजूद भी पालिका ने दुकानों पर बुलडोजर फेर दिया.

दुकानदारों का कहना है की कोर्ट का स्टे होने के बावजूद भी उनकी दुकाने तोड़ी गई हैं. उन्होंने कहा की दुकानों के उपर उनके घर भी थे ऐसे में अब उनका परिवार सड़क पर आ गया है. वहीं प्रशासन द्वारा दी गई दुकानों पर उन्होंने कहा की प्रशासन द्वारा दी जा रही दुकानें बिना बिम के बनाई गई हैं. उन्होंने प्रशासन से पक्की दुकान देने की मांग की थी. लेकिन पालिका ने गुंडागर्दी दिखाते हुए जबरन उनकी दुकानों और घर को तोड़ दिया है.

वहीं पालिका अध्यक्ष कहा कहना है की ये काम काफी लंबे समय से अटका पड़ा था. और स्थानीय नेताओं द्वार कुछ दुकानदारों को बरगलाया गया था जिस वजह से ये विरोध देखने को मिला. उन्होंने विरोध को राजनीति से प्रेरित बताया.

वहीं टैक्सी स्टैंड यूनियन ने प्रशासन की कार्रवाई का समर्थन किया है. टैक्सी स्टैंड युनियन के महामंत्री ने कहा की ये कार्रवाई जनहित में की गई है. और इससे लोगों को फायदा ही होगा. इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए.

बहरहाल टैक्सी स्टैंड के चौड़ी करण से भले ही ट्रैफिक से होने वाली परेशानी से लोगों को निजात मिल सकेगा. लेकिन पालिका पर स्टे के बावजूद भी तोड़फोड़ की कार्रवाई करने के आरोप भी गंभीर हैं. अगर कोर्ट के स्टे के बावजूद दुकानें तोड़ी गई हैं तो देखना ये होगा की कोर्ट इसे किस तरह से लेता है.

(संवाद 365, राजवीर रौछेला)

ये भी पढ़ें :  अंकिता भंडारी हत्याकांड- मुस्कुराते हुए एडीजी की हुई आलोचना, सोमवार को दायर होगी चार्जशीट

 

84105

You may also like