अंकिता भंडारी हत्याकांड- मुस्कुराते हुए एडीजी की हुई आलोचना, सोमवार को दायर होगी चार्जशीट

December 18, 2022 | samvaad365

देहरादून में शनिवार को उत्तराखंड के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने प्रेस वार्ता करते हुए बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड को लेकर जानकारी देते हुए बताया की एसआईटी सोमवार यानी की 19 दिसंबर को अपनी चार्जशीट दाखिल करने वाली है. इस दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने केस को लेकर सारा ब्योरा देते हुए बताया की एसआईटी द्वारा सोमवार को 500 पेज की चार्जशीट को दाखिल की जा रही है जिसमें 100 गवाहों के बयान भी लिए गए हैं. इस दौरान प्रेस वार्ता में एसआईटी की अध्यक्षता कर रही डीआईजी पी रेणुका देवी भी मौजूद रही.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है की पुलिस पर पर्याप्त सबूत हैं जिससे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जा सके. वहीं डाईजी लॉ एंड ऑर्डर पी रेणुका देवी का कहना है की इस पूरे मामले में कुछ साक्ष्य बाकी है जिनकी जांच की जा रही है. तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 120बी, 354ए और 5(1)वी के अनैतिक व्यापार रोकथाम अधिनियम के तहत चार्जशीट न्यायालय को भेजी जा रही है.

बहरहाल शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान इतने संवेदनशील मामले को एडीजी द्वारा जिस मुस्कान और हंसी के साथ बताया जा रहा था उसकी आलोचना भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली. एडीजी पूरी वारदात का विवरण देते हुए हंस भी रहे थे और मुस्कुरा भी रहे थे. जिस पर लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी आपत्ती जताते हुए अधिकारी को ऐसे गंभीर मामले में संवेदनशील होने की नसीहत तक दे डाली.

वहीं अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा वीआईपी के नाम का कोई जिक्र नहीं किया गया है. क्या सरकार के मंत्री और क्या अधिकारी हर कोई वीआईपी की थ्योरी का खंडन कर चुका है. ऐसे में चार्जशीट में वीआईपी के नाम का कोई जिक्र होने की उम्मीद रखना शायद बेकार ही होगी. लेकिन आम लोगों से लेकर समाजिक संगठनों और विपक्ष की यही मांग है की वीआई के नाम का खुलासा भी किया जाए. ऐसे में चार्चशीट से उम्मीद ना रखने के बावजूद भी इंतजार सोमवार को ही रहेगा जब आरोप पत्र की पूरी डीटेल सामने आएंगी.

(संवाद 365, विकेश शाह)

ये भी पढ़ें :  Dehradun : जनता मिलन कार्यक्रम में सीएम धामी ने आमजन की समस्याओं को सुना, अधिकारियों को दिए जरुरी निर्देश

84096

You may also like