नैनीताल: मुख्यमंत्री ने किया करीब 42 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

February 27, 2021 | samvaad365

सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पर्यटन नगरी नैनीताल को बड़ी सौगात देते हुए करीब 42 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

नैनीताल पहुंचे सीएम का सांसद अजय भट्ट सहित जिले के तमाम आला अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. टीआरसी सूखाताल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम ने “घरैकि पहचाण, चेलिक नाम” कार्यक्रम का विधिवित शुभारंभ किया और इस पहल को सराहनीय बताया इसके अलावा सीएम ने पर्यटन नगरी की विलुप्त होती सूखाताल झील को लेकर भी चिंता जाहिर करते हुवे उसको पुनर्जीवित करने के साथ ही सौंदर्यीकरण करने की बात कही और कहा कि जल्द ही सूखाताल झील नये रंग रुप मे नजर आयेगी और पर्यटन के नये आयाम को हासिल करेगी.

सीएम ने कहा कि आज जरूरत है कि हम स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़े और सरकारी नौकरियों का मोह छोड़े इसके लिये भी सरकार ने तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया है जिसका राज्य के युवाओं व महिलाओं को भरपूर लाभ मिल रहा है और लोग अपने पैरों पर खड़े होकर सशक्त बन रहे है जिसमें सरकार उनको पूरी मदद कर रही है.

(संवाद 365/हिमानी रौतेला)

यह भी पढ़ें-  देहरादून: देव भूमि के छात्र-छात्राओं ने लैब भ्रमण में जाना कीटनाशकों की गुणवत्ता और प्रबंधन

58893

You may also like