अल्मोड़ा पुलिस के सभी कार्यालयों की नेम प्लेट ऐपण से मिलेगी सजी

November 9, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड की अमूल्य लोक कला ऐपण को बढ़ावा देने के लिए एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट आये आगे, शरू की नई पहल, अब अल्मोड़ा पुलिस के सभी कार्यालयों की नेम प्लेट ऐपण से बनी होगी।अल्मोड़ा पुलिस की इस पहल से जहां एक ओर उत्तराखंड की अमूल्य लोक कला ऐपण को बढ़ावा मिलेगा वंही दूसरी और लोक कलाकारों को भी इससे स्वरोजगार मिलेगा एसएसपी अल्मोड़ा पंकज भट्ट ने कहा उत्तराखंड की लोक कला को बढ़ावा देने के लिए हमने फैसला किया है कि अल्मोड़ा पुलिस के कार्यालयों में नेम प्लेट अब ऐपण से बनीं होंगी, ऐपण से बनी नेम प्लेट पुलिस परिवार की बालिका मीनाक्षी आगरी द्वारा बनाई गई है ।

क्या है ऐपण लोक कला

ऐपण एक प्रकार की अल्पना या आलेखन या रंगोली होती है , जिसे उत्तराखंड कुमाऊँ क्षेत्र के निवासी अपने शुभकार्यो मे इसका चित्रांकन करते हैं। उत्तराखंड की अमूल्य लोक कला ऐपण को , घर के मुख्यद्वार, देहली,और मंदिर को सजाने में किया जाता है,इसके अलावा पूजा विधि के अनुसार, देवी देवताओं के आसन, पीठ आदि अंकित किये जाते हैं।

संवाद365,आशीष कुमार ध्यानी

 

68800

You may also like