बधाई : हल्द्वानी के सौरव जोशी के यूट्यूब पर हुए 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स, व्लागिंग की दुनिया में कमा रहे बड़ा नाम

November 9, 2021 | samvaad365

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी सौरभ जोशी ने आज एक बड़ा मुकाम हासिल किया है । यूट्यूब में व्लॉग्स बनाकर आज वे खासा लोकप्रिय है और अब सौरभ जोशी ने अपने नाम एक बड़ा मुकाम हासिल किया है । देवभूमि की शान बढ़ाने वाले सौरभ जोशी ने यूट्यूब पर  1 करोड़ सब्सक्राइबर्स पूरे कर लिए हैं । वे हर महिने करीब 20 से 22 लाख रूपए की कमाई करते हैं । अपने व्लॉग के जरिए वो आम दिनचर्या के साथ साथ पहाड़ व पहाड़ी व्य़ंजनों को काफी फेमस करते रहते हैं ।

उनके व्लॉग में हम उनके साथ अक्सर उनके चाचा के बेटे पीयूष को देखते हैं ।  सौरव जोशी मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और वर्तमान में हल्द्वानी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके व्लॉग्स यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाले व्लॉग्स में से एक हैं। वे अपनी पूरे दिन की दिनचर्या को बेहद अनोखे तरीके से लोगों के सामने पेश करते हैं।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें –अल्मोड़ा पुलिस के सभी कार्यालयों की नेम प्लेट ऐपण से मिलेगी सजी

 

 

68804

You may also like