नरेंद्रनगर: जिलाधिकारी ने किया अस्पताल का निरीक्षण… डाॅक्टरों को दिए गए आवश्यक निर्देश

June 27, 2020 | samvaad365

नरेंद्रनगर: टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने नरेंद्र नगर स्थित जनरल ओपीडी अस्पताल का निरीक्षण किया, इससे पहले उन्होंने  उप जिलाधिकारी कार्यालय और कोर्ट के लेखे-जोखे का भी निरीक्षण किया, कोरोना महामारी के चलते नरेंद्र नगर स्थित श्री देव सुमन राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को पिछले दिनों जिलाधिकारी के निर्देश पर कोविड-19 सेंटर बना दिया गया है.

इसी के बगल में  स्थित जिला जिला क्षय निवारण केंद्र को जिलाधिकारी ने जनरल ओपीडी में तब्दील करने के निर्देश दिए थे, जिस पर अब ओपीडी का कार्य शुरू हो चुका है.  दिए गए निर्देश के मुताबिक मरम्मत और निर्माण का कितना कार्य हुआ है इसका निरीक्षण करने आज जिलाधिकारी जनरल ओपीडी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने औषधि भंडार से लेकर मरीजों के लिए बेडों की व्यवस्था किस तरह से की गई है इन तमाम चीजों का के साथ अस्पताल में कुल कितना डॉक्टर हैं, इसका पूरा जायजा लिया.

जनरल ओपीडी अस्पताल परिसर में काफी जगह खाली पड़ी है, जिस पर निर्माण कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता  मोहम्मद आरिफ खान को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया, कि  यहां पर आवश्यकता के अनुरूप  टिन शेड बनाकर वार्डों की कमी पूरी की जाएगी.  यहां स्थित कोविड-19 सेंटर की जानकारी लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जिलाधिकारी को बताया कि कोविड सेंटर में फिलहाल चार पॉजिटिव और तीन संदिग्ध मरीजों का इलाज चल रहा है, जिन्हें अलग-अलग वार्डों में रखा गया है.

इस मौके पर उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर  युक्ता मिश्र, सीएमओ डॉक्टर लोकेंद्र सेमवाल, सीएमएस नरेंद्र नगर डॉक्टर अनिल कुमार नेगी, अधिशासी अभियंता लोनिवि मोहम्मद आरिफ खान, पालिका के अधिशासी अधिकारी डीपी भट्ट आदि उपस्थित थे.

यह खबर भी पढ़ें-श्रीनगर: नशा मुक्ति दिवस पर पुलिसकर्मियों ने निकाली जन जागरूकता रैली

संवाद365/वाचस्पति रयाल

51187

You may also like