नरेंद्रनगर- तिमली टोलकी तोक में सरकारी सिस्टम बना आपदा का कारण, पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने किया दौरा

September 1, 2021 | samvaad365

तिमली टोलकी तोक में तबाही का सैलाब
सरकारी सिस्टम बना आपदा का कारण
पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत ने किया दौरा

नरेंद्रनगर विधानसभा में मजियाड़ी ग्राम सभा की तिमली टोलकी तोक में  सैलाब में आया मलबा  सरकारी सिस्टम की घोर लापरवाही और मिलीभगत का नतीजा है.

मजियाड़ी ग्राम सभा के तिमली टोलकी तोक में ये सैलाब यहां के लोगों का सबकुछ बहा ले गया, यहां के लोग दो दिनों तक लगातार हो रही बारिश के बीच खेतों और जंगलों में रात काटने को मजबूर रहे। गांव में आए सैलाब ने पूरी खेती को तबाह कर दिया सीढ़ीदार खेत अब मलबे के मैदान में तब्दील हो गए.

ग्रामीणों के रास्ते तबाह हो गए चार पुल बह गए, पानी के स्रोत बह गए, बिजली की लाइनें उखड़ गई, 10 से 15 मकान तो ऐसे हैं जो रहने लायक नहीं बचे, ये कह लीजिए पूरा गांव ही तबाह हो गया।
अब ये समझिए कि इसमें सरकारी सिस्टम की लापरवाही क्या है.

दरअसल तिमली टोलकी तोक के ठीक 400 मीटर उपर पीएमजीएसवाई और पीडब्लूडी की सड़क कट रही रही है नियमों को तक पर रखकर मलबे को गांव के उपर डंप किया गया। ग्रामीण कई बार शिकायत भी कर चुके लेकिन ठेकेदार और पीएमजीएसवाई पीडब्लूडी के अधिकारियों की मिलीभगत ने इस काम को जारी रखा। नतीजा अक्सर बरसात में आने वाला सैलाब इस बार विक्राल रूप ले गया। ग्रामीण तो ये तक आरोप लगा रहे हैं कि पेयजल लाइन ठीक करने के लिए साढ़े 14 लाख जल संस्थान देवप्रयाग को हस्तांतरण किये लेकिन इसका एक भी रूपया काम पर नहीं लगा.

वहीं इस आपदा के बाद क्षेत्र के पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत भी गांव का हालचाल जानने पहुंचे, पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत के साथ जिला पंचायत प्रतिनिधि पूरण पुंडीर, सुनील आर्य, प्रदीप भंडारी, विक्की चौहान भी मौजूद रहे। ओमगोपाल रावत ने कहा कि जिम्मेदार ठेकेदारों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए, साथ ही उन्होंने सरकार से निवेदन किया कि ग्रामीणों को तत्काल मुआवजा देते हुए गांव का विस्थापन भी किया जाए.

इस क्षेत्र में लगभग हर साल आपदा जैसी स्थिति रहती है लेकिन इस बार डंप किया गया मलबा ग्रामीणों के लिए तबाही बनकर टूटा लोगों की मांग है कि उन्हें जल्द उचित मुआवजा दिया जाए और उससे भी बड़ी बात ये गांव अब रहने लायक नहीं है उनका विस्थापन किसी सुरक्षित जगह पर किया जाए।

(संवाद365/वाचस्पति रयाल)

यह भी पढ़ें-  घनसाली- स्व० इंद्रमणि बडोनी के पैतृक गांव में आदर्श विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन

65665

You may also like