नरेंद्रनगर – वनों को बचाने और नशे के खिलाफ मुहीम चलाने का संकल्प, ग्राम पंचायत मिंडाथ में किया गया कार्यक्रम

June 4, 2022 | samvaad365

नरेन्द्रनगर विधानसभा के अंतर्गत  दोगी पट्टी क्षेत्र की ग्राम पंचायत मिंडाथ की महिलाओं ने एक कार्यक्रम के दौरान वनों को बचाने और नशे के खिलाफ मुहीम चलाने का संकल्प लिया. ग्राम पंचायत में हरित क्रांति लाने और नशे की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए  वन अग्नि सुरक्षा समिति,महिला मंडल, युवक मंगल दल, महिला समूह व वन पंचायत समितियों का गठन भी किया गया है. कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन सिंह दवाण,व्यवस्थापक सत्ये सिंह दंवाण और ग्राम प्रधान गोविंद सिंह ने कहा कि मिंडाथ एक आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित की जाएगी,ग्रामीण मिलकर जन सहभागितासे कार्य करेंगे, और आवश्यकता पड़ने पर सरकार से भी मदद ली जायेगी

इस दौरान सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को काम के प्रति निष्ठा रखने और उसे धरातल पर उतारने के लिए शपथ दिलाई गई. इस मौके पर वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

संवाद 365, वाचस्पति रयाल

यह भी पढ़ें-कॉलेजदेखो ने उत्तराखंड के एक लाख छात्रों का उनके उच्च शिक्षा से जुड़े प्रश्नों को लेकर मार्गदर्शन किया

 

 

76778

You may also like