नरेंद्रनगर: कोरोना के चलते धार्मिक स्थलों पर सन्नाटा, स्थानीय लोगों के सामने रोजगार का संकट

July 29, 2020 | samvaad365

नरेंद्रनगर: कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड की चार धाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। लेकिन अब धीरे धीरे श्रद्धालुओं को इस मामले में छूट दी जा रही है। और प्रसाद की व्यवस्था आॅनलाइन की जा रही है। इसके साथ ही उत्तराखंड में नामी-गिरामी, जाने-माने सिद्ध पीठों के पटों को श्रद्धालुओं के लिए खोलने की गाइडलाइन का अभी भी श्रद्धालुओं को इंतजार है। नरेंद्र नगर से 11 किलोमीटर दूर ऊंची पहाड़ी पर श्री कुंजापुरी सिद्ध पीठ स्थापित है. जहां वर्ष भर में मां के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है. मगर कोरोना काल के चलते सिद्ध पीठ के पट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ नहीं खोले गए हैं. सिद्ध पीठ में पूजा अर्चना कर अपने व अपने परिवार का जीवन यापन करने वाले पुजारियों के सामने भी रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है, मंदिर परिसर के ठीक नीचे लगभग दो दर्जन दुकानें हैं, दुकानें ही दुकानदारों की आय का साधन है. मगर सिद्ध पीठ मंदिर में कोरोना काल के चलते पूजा पूजा अर्चना ना होने से मंदिर में कतई भी भक्तों की आवाजाही नहीं है। ऐसे में दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। दुकानदारों ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि भरण-पोषण के लिए उनकी मदद की जाए, क्योंकि अब वही भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं।

https://youtu.be/zP279y3IpJ4

कोरोना के चलते एक लंबे समय तक पर्यटन गतिविधियां और धार्मिक गतिविधियां बंद रही। लेकिन जिन गतिविधियों पर यहां के पुजारियों और व्यवसायियों की आजीविका चलती थी उनके बंद होने से अब उन लोगों के सामने बड़ा संकट भी पैदा हो गया है।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून: पुरोला विधानसभा के एक दर्जन प्रधान कांग्रेस में शामिल

संवाद365/वाचस्पति रयाल

52491

You may also like