हंस फाउंडेशन ने श्रीनगर पुलिस को बांटी कोरोना सुरक्षा किट

July 29, 2020 | samvaad365

कोरोना वायरस के चलते कई देश और कई लोग प्रभावित हुए हैं। जब देश में लाॅकडाउन का ऐलान किया गया तब कई लोग अलग अलग जगहों पर फंस गए जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लेकिन पूरे कोरोना काल में फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कोरोना योद्धा पूरी निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं इन्हीं में एक है पुलिस के जवान। कोरोना संकट के दौरान उत्तराखंड पुलिस की भूमिका भी काफी महत्वपूर्ण रही है। लाॅकडाउन के दौरान शहर से लेकर गांव तक उत्तराखंड पुलिस ने तत्परता के साथ काम किया। लोगों को उनकी जरूरत का सामान पहुंचाया। इसके साथ ही सड़क पर भी पुलिसकर्मियों ने काफी कठिन परिस्थितियों के बीच अपना काम किया। फ्रंटलाइन कोरोना वाॅरियर्स होने के नाते श्रीनगर पुलिस को हंस फाउंडेशन की ओर से बचाव सामाग्री वितरित की गई।  सामग्री श्रीनगर क्षेत्राधिकारी एसडी नौटियाल द्वारा वितरित की गई.

श्रीतनगर कोतवाली में हंस फाउंडेशन द्वारा 150 से अधिक पुलिसकर्मियों को किट वितरित की गई। इस किट में ग्लव्स, पीपीई किट और सैनिटाइजर दिया गया। श्रीनगर में ये किट महिला थाना, श्रीकोट चैकी, धारी चैकी समेत सभी चैकियों पर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को दी गई। क्षेत्राधिकारी एसडी नौटियाल ने बताया कि इस किट से पुलिस को मदद मिलेगी.

आपको बता दें कि हंस फाउेंशन इसके अलावा भी कोरोना काल में न सिर्फ कोरोना वाॅरियर्स बल्कि लोगों की भी मदद कर चुका है। उनके द्वारा दूरस्थ क्षेत्रों में मुहिम चलाकर राशन और कोरोना किट बांटी गई तो वहीं एंबुलेंस और अस्पतालों में भी मदद की गई।

(संवाद 365/अमित गुसाई)

यह भी पढ़ें-माताश्री मंगलाजी व भोलेजी महाराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के साथ झंडे साहेब दरबार में टेका माथा

52495

You may also like