नरेंद्रनगर: मधुबन काॅलोनी में पुश्ता ढहा हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं

July 10, 2020 | samvaad365

नरेंद्रनगर: उत्तराखंड में मानसून की बारिश जारी है। रात को हुई मूसलाधार बारिश के चलते नरेंद्रनगर स्थित मधुबन कॉलोनी में एक भारी ऊंचाई वाला पुश्ता भरभरा कर ढह गया, इसके बाद भारी मात्रा में मलबे का ढे़र सड़क पर इकठ्ठा हो गया,गनीमत यह रही कि मलबा गिरते वक्त किसी तरह का हादसा नहीं हुआ. पुश्ता गिरने की सूचना पाते ही लोनिवि के अधिकारी मौके पर पहुंचे, और स्थिति का मौका-मुआयना किया, बता दें कि मधुबन कॉलोनी में लगभग 1 दर्जन से अधिक सरकारी कर्मचारी परिवार सहित रहते हैं।

पुश्ता टूटने से 6 परिवारों को खतरा पैदा हो गया है, जो हिस्सा टूटा है वहां पर शौचालय भी बना है जो रिस रहा है, बारिश हुई तो उसकी भी टूटने की पूरी संभावना है। बताया जा रहा है कि बाढ़, आपदा के तहत पुश्ता निर्माण का इस्टिमेट बनाकर तुरंत विभागीय उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जा रहा है, उम्मीद है कि जल्द ही पुश्ता निर्माण की स्वीकृति मिलेगी, और पुश्ता निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा।

यह खबर भी पढ़ें-धनोल्टी: हरेला पर्व के तहत अलमस और रौतु की बेली में वृक्षा रोपण

संवाद365/वाचस्पति रयाल

51747

You may also like