“नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था” ने किया कार्यक्रम, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने की शिरकत, महिलाओं ने लगाए पहाड़ी स्टॉल

December 26, 2021 | samvaad365

देहरादून में गौराज विला न्यू मोथोरोवाला रोड पर “नथुली महिला सशक्तिकरण संस्था” ने कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसमें  मुख्य अथिति पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,विशिष्ट अतिथि विधायक धर्मपुर  विनोद चमोली, अति विशिष्ट अथिति राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी ,अथिति दीपक राजपूत मौजूद रहे । सभी अतिथियों का ढोल नगाड़ो और फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की । सभी अतिथियों और संस्था की संचालक सुमन नैनवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्क्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान कार्यक्रम में कई  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई साथ ही लोकगायिका अर्चना सती ने अपनी सुरीली आवाज़ से सभी का मन मोहा ।

इसी कड़ी में संस्था द्वारा महिलाओ के स्वास्थ्य पर चर्चा एवं मार्गदर्शन हेतु डॉक्टर अनुमेहा जोशी के द्वारा महिलाओ से जुड़ी समस्याओ और उनके निदान के बारे में बताया गया। इस दौरान  पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गौराज पहाड़ी फसल एवं हस्तशिल्प का रिबन काटकर शुभारंभ किया । और वहां विभिन्न पहाड़ी उत्पादों का निरिक्षण किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  त्रिवेंद्र सिंह रावत और  विशिष्ट अतिथि विधायक धर्मपुर  विनोद चमोली ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की साथ ही संस्था का नाम नथुली को महिला सशक्तिकरण की अनूठी मिसाल बताया ।  संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओ को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ना है तथा उन्हें एक बेहतरीन मंच प्रदान करना है। इसी कडी में संस्था द्वारा महिलाओ के लिए एक दिवसीय हुनर हाट भी लगाया गया जिसमे विभिन्न समूहों की महिलाओ ने बढ़चढ़कर भाग लिया और अपने प्रोडक्ट्स का स्टॉल इस हॉट में प्रदर्शन के रूप में लगाया।

 

एक तरफ जहां महिलाएं पहाड़ के जौविक उत्पादों को बढ़ावा देने का काम कर रही है तो वहीं  मास्टर सैफ नेगी भी कई सालों से पहाड़ के उत्पादों को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं  वे न सिर्फ मंडुवे के फास्ट फूड, गुलाब जामुन बनाते हैं बल्कि इनसे होने वाले फायदों से भी लोगो को रूबरू करते रहते हैं ।  “नथुली महिला सशक्तिकरण संथा की ओर से आोयोजित कार्यक्रम में संस्था की महिलाएं अपने पारंपरिक वेश भूषा में नजर आई । इस दौरान कार्यक्रम का भव्य़ समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा हुनर हाट की महिलाओं और सासं्कृतिक कार्यक्रमों की  प्रस्तुति दे रहे बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन गौराज पहाड़ी फसल एवं हस्तशिल के फाउंडर देवेश नैनवाल के द्वारा किया गया।

संवाद365,डेस्क

 

 

 

 

70678

You may also like