ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य में लापरवाही… यात्रियों को हो रही है परेशानी

October 21, 2019 | samvaad365

टिहरी: चारधाम यात्रा मार्ग एनएच 94 पर ऑल वेदर रोड निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, एनएच अधिकारियों और निर्माणाधीन कंपनी की लापरवाही के कारण अबतक चारधाम यात्रा की सड़कों का काम पूरा नहीं हो पाया है, यात्रामार्ग पर सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती हैं। लेकिन निर्माण कार्यों में ठेकेदारों द्वारा अनियमितताएं बरती जा रही हैं। सड़क किनारे से मालबा नहीं हटाया जा रहा है, जिससे दुर्घटना को बढ़ावा मिल रहा है। कई जगहों पर मलबा आने से सड़क भी बंद हो रही है, जिससे यात्रियों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

ऋषिकेश से चंबा और चम्बा से उत्तरकाशी के अंतर्गत ऑलवेदर रोड के तहत बनाई जा रही सड़कों का हाल बुरा है सड़कों का अधूरा काम और मानकों की अनदेखी सामने आई, जिसका कारण एनएच अधिकारियों और निर्माणाधीन कंपनी की लापरवाही रही. दरअसल, जिला प्रशासन ने साफ निर्देश दिए हैं कि सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाए जिससे आने जाने वाले यात्रियों को धूल का सामना ना करना पड़े. लेकिन, सड़कों पर पानी नहीं डाला जा रहा है, जिला प्रशासन के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गिरने वाले बोल्डर और पत्थरों को तुरंत मार्ग से हटाने के भी निर्देश दिए गए हैं. लेकिन इसका भी पालन नहीं किया जा रहा है, जिस वजह से कई घंटों जाम लगा रहता है. एनएच अधिकारियों और निर्माणाधीन कंपनी की लापरवाही और गुणवत्ता के साथ समझौते की वजह से सड़कों के हाल ऐसे हो गए हैं कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है, जिस वजह से कई बार पहले भी दुर्घटना हो चुकी हैं.

वहीं स्थानीय लोगों व यात्रियों का कहना है कि एनएच अधिकारियों और ऑल वेदर रोड का काम करने वाले ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं, उनकी मनमर्जी की ही नतीजा यह है कि यात्रामार्ग पर घंटो घंटो जाम लगा रहता है, जिस कारण दूर दराज से आने जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए जिला प्रशासन को ठकेदारों द्वारा बरती जा रही लापरवाही की ओर ध्यान देना चाहिए और मामला का संज्ञान लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें-उत्तराखंड पंचायत चुनाव का परिणाम यहां देखें

यह खबर भी पढ़ें-कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने किया निर्माणाधीन घाट का निरीक्षण

संवाद365/बलवंत रावत

42726

You may also like