पिथौरागढ़ में 21 से 24 अक्टूबर के लिए नया रूट प्लॉन, परेशान नहीं होना चाहते तो ये पढ़ें

October 19, 2022 | samvaad365

जनपद पिथौरागढ़ में आगामी दीपावली त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पिथौरागढ़ पुलिस ने कमर कस ली है, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार जनपदब पिथौरागढ़ शहर क्षेत्रान्तर्गत अत्यधिक भीड़ भाड़ के दृष्टिगत, 21 अक्टूबर से 24 तक जनपद में यातायात का रूट प्लान तैयार किया गया है .

वहीं जनपद पुलिस द्वारा समस्त जनता से अनुरोध करते हुये, कहा है कि निर्धारित रूट प्लान का पालन करें । वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध शख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी
जनपद पुलिस द्वारा 21 अक्टूबर से 24 तक पिथौरागढ़ जनपद में प्रवेश करने वाले वाहनों का नया रुट प्लान इस प्रकार हैं.

हल्द्वानी, टनकपुर से पिथौरागढ़ में आने वाले भारी वाहन रात्रिन 08:00 बजे के बाद ही शहर में प्रवेश करेंगे, सभी भारी वाहन धमौड़ स्थिति में पार्क किये जायेंगे

झूलाघाट, वड्डा से आने वाले समस्त छोटे वाहन देव सिंह पार्किंग में पार्क किये जायेंगे । APS से कुमौड़ तक सड़क के एक तरफ जहाँ दिनवार पार्किंग निर्धारित की गयी है, सड़क के एक ओर ही समस्त वाहन पार्क किये जायेंगे ।

धारचुला रोड से आने वाले समस्त वाहन ग्रिफ बैण्ड में पार्क किये जायेंगे । कोई भी वाहन सिल्थाम से गंगा निवास तक पार्क नहीं किये जायेंगे ।

सिल्थाम से गाँधी चौक की तरफ कोई भी दो पहिया वाहन नही जायेगा, बाजार जाने वाले रास्ते से कोई भी वाहन पार्क नही किये जायेंगे ।

नगरपालिका में आने वाले वाहन, किला पार्किंग में पार्क किए जायेंगे ।  यदि किला पार्किंग में जगह नही होगी तो चण्डाक रोड पर उल्का मन्दिर के समीप पार्क किये जायेंगे ।

सिल्थाम से बैंक रोड घण्टाकरण, नगरपालिका से एफटैक-गुप्ता तिराहा, केमू से गुप्ता तिराहा तक वन वे व्यवस्था यथावत लागू रहेगी ।

वहीं पिक-अप / ड्रॉप प्वाइन्ट भी धारचुला रोड से आने वाली समस्त यात्री वाहन गंगा निवास के पास (पार्किंग व्यवस्था ग्रिफ बैण्ड के पास) व चण्डाक रोड से आने वाले समस्त वाहन घण्टाकरण स्वामी नारायण मन्दिर के पास ड्राप करके पार्किंग व्यवस्था पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस । और झूलाघाट वड्डा रोड से आने वाले वाहन, मल्टीस्टोरी पार्किंग के पास सौंचालय के समीप धर्मशाला लाईन वाले रास्ते पर (दो पिक-अप करने वाले वाहन व दो ड्रॉप करने वाले वाहन) शेष समस्त मल्टीस्टोरी पार्किंग में पार्क करेंगे.

वहीं ऐंचोली टनकपुर रोड से आने वाले वाहन केमू स्टेशन में यात्रियों को उतारकर हनुमान मन्दिर के नीचे न्यू लिंक रोड पर निर्माणाधीन पार्किंग में पार्क करेंगे

रोडवेज स्टेशन तिराहा पर ड्राप किये जाने वाले यात्री वाहन मल्टी स्टोरी पार्किंग में पार्क करने के लिये जायेंगे । इस स्थान पर जगह के अनुरूप सवारी बैठाना सुनिश्चित करेंगे ।

(संवाद 365, मनोज चंद)

यह भी पढ़ें-   बेरीनाग की चाय ने मचाई वाराणसी में धूम, लोगों को खूब बसंद आ रही बेरीनाग टी

82283

You may also like