जंगली जानवरों से नहीं मिल रही निज़ाद, पौड़ी में गुलदार का चौथा हमला, 75 वर्षीय महिला को बनाया निवाला

June 4, 2022 | samvaad365

पहाड़ों में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से लोगों में खौफ का माहोल बना हुआ है।  हाल ही में पौड़ी के भट्टी गांव मे 75 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया।  जिसके बाद से ही क्षेत्र के ग्रामीणों का आक्रोश अब सातवे आसमान पर है. ग्रामीण ने वन विभाग का घेराव करते हुए गुलदार को आदमखोर घोषित कर इसे जल्द ढेर करने की मांग उठायी है।

दरअसल इस क्षेत्र में गुलदार के हमले की ये चौथी घटना है।  इससे पहले सराणा , कुलमोरी और सपलोडी में गुलदार ने ग्रामीणों पर हमला किया था. जिसका नतीजा ये हुआ कि पिंजरे मे कैद गुलदार को ग्रामीणों ने जींदा जला कर मार डाला।  वहीं इस क्षेत्र में लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद से ग्रामीणों का आक्रोश वन विभाग के उपर जमकर फूट रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार प्रभावित क्षेत्र होने के कारण उनका जीना मुहाल हो गया है, वो डर के साये में जी रहे हैं। सूरज ढलते ही वो अपने घरों में दुबके रहने को मज़बूर हैं .ग्रामीणों ने वन विभाग का घेराव कर गुलदार को जल्द आदमखोर घोषित करने की मांग की है

ग्रामीणों को डीएफओ ने भरोसा दिलाया है कि गुलदार को आदमखोर घोषित किये जाने के प्रकिया गतिमान है जैसे ही गुलदार को ढेर करने की प्रमीशन उन्हे मिलेगी वैसी ही शिकारी दल को भी यहां तैनात कर दिया जायेगा।। फिल्हाल इस क्षेत्र में वन विभाग पिंजडा लगाकर पहरा देगी।  साथ ही डीएमओ ने ग्रामीणों से अपील की है की वो अकेले घर से बाहर ना निकलें। जंगली जानवरों के हमले से न सिर्फ इंसानों को खतरा है बल्कि काई बार पालतू जानवर भी शिकार हो जाते हैं जिससे लोगों को काफी नुकसान होता है। अब देखना ये है की पौड़ी के इस गाँव खौफ बन चुके गुलदार को कब तक पकड़ा जाता है

संवाद 365,भगवान सिंह 

यह भी पढ़ें-रामनगर – अवैध कटान पर 2 वनरक्षकों को डीएफओ ने किया निलंबित

76793

You may also like