अब हरिद्वार में जाम से मिलेगा निजात, एनएचएआई द्वारा प्रस्तावित रिंग रोड का निर्माण कार्य शुरू

January 25, 2023 | samvaad365

हरिद्वार. जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए उत्तराखंड के हरिद्वार में रिंग रोड निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. दरअसल हरिद्वार में तीज त्योहारों पर होने वाले गंगा स्नानों पर लाखों लोग आस्था की डुबकी लगाने आते हैं. वहीं, घूमने के शौकीन भी हर वीकेंड पर हरिद्वार, ऋषिकेश और अन्य जगहों का रुख करते हैं, जिन्हें हरिद्वार से होकर ही ऋषिकेश, देहरादून, मंसूरी या अन्य जगह जाना होता है. तीज त्योहारों पर होने वाले गंगा स्नानों पर सड़कें लोगों की गाड़ियों से खचाखच भर जाती हैं, जिस कारण सड़कों पर लोगों को रेंगते-रेंगते अपनी मंजिल तक पहुंचना पड़ता है. इन सब से निजात दिलाने के लिए हरिद्वार में रिंग रोड का कार्य शुरू किया जा चुका है.

एनएचएआई द्वारा प्रस्तावित रिंग रोड के पहले चरण का कार्य शुरू हो चुका है, जो हरिद्वार के बाहरी हिस्से में चल रहा है. रिंग रोड के पहले चरण में 15 किलोमीटर की रोड बनाई जानी है. रिंग रोड से दिल्ली से नजीबाबाद, देहरादून, नैनीताल को लिंक किया जा रहा है. इसके बनने के बाद घंटों का सफर मिनटों में तय होगा. हरिद्वार में मुख्य स्नानों पर ट्रैफिक की स्थिति को देखते हुए रिंग रोड बनाई जा रही है. रिंग रोड बनाने के लिए करीब 9 गांवों के किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई है.

हरिद्वार के एसडीएम पूरण सिंह राणा ने किसानों की भूमि अधिग्रहण कर उन्हें करोड़ों रुपये के चेक बांट दिए हैं. साथ ही जिन की जमीनों से होकर रिंग रोड गुजरेगी, उन किसानों को भी जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा. हरिद्वार में रिंग रोड ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजर रही है, जहां पर संबंधित कंपनी द्वारा रोड बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है. उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने किसानों की भूमि को अधिग्रहण कर उन्हें मुआवजा भी दे दिया है. वही रिंग रोड की जमीन के पास जिन लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जे किए जा रहे थे, उन्हें भी प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त करा दिया गया है.

उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि हरिद्वार में रिंग रोड बनने का काम तेजी के साथ चल रहा है. रिंग रोड का कार्य शुरू होने के साथ किसानों को भी मुआवजे की धनराशि भी बांटी जा रही है. वहीं जो किसान रह गए हैं,उन्हें भी मुआवजा जल्द दे दिया जाएगा. एसडीएम राणा ने कहा कि रिंग रोड का काम 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.

संवाद 365, दिविज बहुगुणा

यह भी पढ़ें : जोशीमठ के बाद अब कर्णप्रयाग में भी मंडरा रहा भू-धंसाव का खतरा, खौफ में जी रहे स्थानीय लोग

85128

You may also like