अब आपके बच्चे भी पढ़ेंगे स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र में , देहरादून में महिला बाल विकास मंत्री ने किया स्मार्ट आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन

October 8, 2021 | samvaad365

अक्सर जब बच्चा छोटा होता तो उसे उठना बैठना बोलना चलना उसके माता पिता सीखाते हैं यानि वो उसके पहले शिक्षक होते हैं । लेकिन धीरे धीरे बच्चे को किताबी शिक्षा का शूरूआती ज्ञान देने के लिए माता पिता उसे आंगनबाड़ी केंद्र में भेजते हैं हालांकि शहरों में आजकल प्ले स्कूलों ने भी आंगनबाड़ी की जगह ले ली है लेकिन फिर भी आज कई बच्चे आंगनबाड़ी में आपको जरूर दिखेंगे । लेकिन आंगनबाड़ी  केंद्र सुनते ही हमें एक छोटा कम संसाधनों वाले कमरा दिखाई पड़ता है लेकिन अब धीरे-धीरे इन केंद्रों ने भी विकास करना सीख लिया है । और आज उत्तराखंड के देहरादून में एक ऐसा आंगनबाड़ी केंद्र खुला है जहां आपको कई तरह की सुविधाएं देखने को मिलेंगी ।

देहरादून में  प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने झांझरा में स्मार्ट आंगनबाड़ी  केंद्र का उद्घाटन किया । बता दें कि एम्परसेंड ग्रुप के सहयोग से उत्तराखंड सरकार द्वारा इसकी पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरूआत की गई है। यह पीएम मोदी के नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत डिजिटल इंडिया मिशन की दिशा में उत्तराखंड के लिए आधुनिक परिवर्तन की दिशा में काम करेगा।  जहां बच्चों को फॉर्मल एजुकेशन से जोड़ने के इंतजाम किए गए हैं। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़ा जाएगा।बच्चों की शिक्षा और पोषण पर ध्यान दिया जाएगा। पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से होगी। केंद्र की मॉनिटरिंग भी की जाएगी, जिससे यहां होने वाली गतिविधियों के बारे में पता चलेगा।इस तरह देहरादून में आंगनबाड़ी केंद्रों को संवारने की कवायद शुरू हो गई है, उम्मीद है इस कोशिश के सफल नतीजे जल्द ही देखने को मिलेंगे।

संवाद365,डेस्क

 

 

67525

You may also like