गांधी जयंती पर बद्री संघर्ष समिति ने ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में बाजार बंद करने का लिया फैसला

October 1, 2021 | samvaad365

चारधाम यात्रा सुचारू हो गई है जिससे व्यापारियो और चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों को रोजगार वापस मिला है लेकिन व्य़ापारियों का कहना है कि ई-पास की अनिवार्यता के कारण यात्रा फीकी हो गई है जिस कारण बदरीश संघर्ष समिति की बदरीनाथ धाम में गुरुवार शाम को बैठक हुई। इसमें बदरीनाथ धाम से जुड़े व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रतिभाग किया। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता ने बताया कि चार माह बाद सरकार ने यात्रा शुरू की, लेकिन ई-पास की अनिर्वायता ने यात्रा को फीका कर दिया है। इसलिए चारधाम यात्रा में ई-पास की अनिवार्यता के विरोध में दो अक्टूबर को बद्रीश पुरी (बदरीनाथ बाजार) को बंद रखा जाएगा।

संवाद365,डेस्क

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड : केदारनाथ धाम के लिए हवाई सेवा आज से शुरू, 8 अक्टूबर को होगा हेलीकॉप्टर सम्मेलन 

 

67138

You may also like