22 जनवरी को प्रदेश में मौसम बना सर्द, कई जगह हुई बर्फबारी, अभी जारी रहेगा ठंड का दौर

January 22, 2022 | samvaad365

उतराखंड में आज 22 जनवरी को दिनभर प्रदेश भर में मौसम सर्द बना हुआ है । फिलहाल भीषण ठंड से तुरंत राहत नहीं मिलने जा रही है। अभी ठंड का यह दौर बना रहेगा। ज्यादातर क्षेत्रों में सर्द हवाएं मौसम में ठंडक में बढ़ोतरी करेंगी। वहीं आज शनिवार को मसूरी और चकराता में हिमपात हुआ है। मसूरी शहर में हल्की बर्फ पड़ी है। लाल टिब्बा और बुराशखंडा में अच्छी बर्फबारी हुई है। धनोल्टी में शनिवार को इस सीजन की चौथी बर्फबारी हुई है। जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ी है। दूसरे राज्यों से पर्यटक बर्फ का लुफ्त उठाने पहुंच रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि इस साल बर्फबारी सेब के बगीचों तथा नगदी फसलों के लिए अच्छी है।

चमोली जनपद में 50 से अधिक गांव बर्फ से ढके

लगातार हो रही रही बर्फबारी से चमोली जनपद में 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। वहीं जिले में तड़के निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिससे ठंड बढ़ गई है। यहां मौसम खराब बना हुआ है। बदरीनाथ धाम में करीब चार और हेमकुंड में पांच फिट तक बर्फ जमी है। केदारनाथ व चारधाम सहित औली व अन्य ऊंची चोटियां बर्फ से ढक गई हैं ।

संवाद365,डेस्क 

71709

You may also like