हाई कोर्ट के आदेश पर सितारगंज शहर के अतिक्रमण पर फिर गरजी जेसीबी

January 9, 2019 | samvaad365

हाई कोर्ट के आदेश पर सितारगंज शहर के अतिक्रमण पर फिर गरजी जेसीबी। अतिक्रमण की जड़ में आ रहे सौ से अधिक मकान और दुकान तोड़ने में जुटा स्थानीय प्रशासन।

हाई कोर्ट द्वारा सितारगंज शहर में सड़क से दोनों ओर 35 – 35 फीट तक अतिक्रमण हटाने के आदेश दिये गए थे। जिस पर लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण की जद में आ रही दुकानों और मकानों को नोटिस दिये थे। जिस पर व्यापारियों के भारी विरोध के बाद आपसी सहमति से 30 फीट तक अतिक्रमण हटाना तय किया गया था। जिस पर आज एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस और लोक निगम विभाग के कर्मियो ने अतिक्रमण की जद में आ रहे 100 से अधिक मकानों और दुकानों को जेसीबी की मदद से जेल कैम्प रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया हैं। इससे बाजार में अफरातफरी मच गयी हैं। उपजिलाधिकारी निर्मला ने मीडिया को बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान न​कुलिया चौराहे से शुरू किया गया है। मार्ग के मध्य से दोनो तरफ 30—30 फिट जगह खाली कराई जा रही हैं। इस मार्ग पर सौ से अधिक पक्के अतिक्रमण हैं। जिनमें दुकानों के साथ ही आवासीय मकान भी हैं।

यह खबर भी पढ़ें-देहरादून में शुरू हुआ खेल महाकुंभ, सीएम रावत ने किया शुभारंभ

यह खबर भी पढ़ें- पिथौरागढ़ धारचूला में 30 मीटर काली नदी में गिरी ऑल्टो, मौत

सितारगंज/ दीपक चंद्रा

29645

You may also like